भलवाड़ चिट्टा मामला: एसआईटी द्वारा मां-बेटे की जोड़ी फिरोजपुर से गिरफ्तार, कुल 8 गिरफ्तारियां

भलवाड़ चिट्टा मामला: एसआईटी द्वारा मां-बेटे की जोड़ी फिरोजपुर से गिरफ्तार, कुल 8 गिरफ्तारियां

जंजैहली, मंडी – सराज के भलवाड़ में 38 ग्राम चिट्टा बरामदगी मामले में एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुख्य सप्लायर मां-बेटे की जोड़ी को पंजाब के फिरोजपुर से गिरफ्तार कर लिया है। इनकी पहचान मनजिंदर कौर पत्नी मंजीत सिंह और इंदरजीत सिंह पुत्र मंजीत सिंह, निवासी फिरोजपुर, पंजाब के रूप में हुई है।

अब तक 8 गिरफ्तारियां, 6 आरोपी जेल में

इस मामले में अब तक कुल 8 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, जिनमें 6 पहले से जेल में बंद हैं। पुलिस हिरासत में लिए गए दोनों नए आरोपियों को शुक्रवार सुबह जंजैहली लाया जाएगा।

15 फरवरी को भलवाड़ में बरामद हुआ था चिट्टा

बता दें कि 15 फरवरी को स्थानीय महिलाओं ने इलाके के दो युवकों, रूबल और संदीप कुमार, को संदिग्ध गतिविधियों में पाया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली, तो 44 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। हालांकि, जांच के दौरान एक आरोपी ने चिट्टे का लिफाफा फेंक दिया, जिससे उसका वजन घटकर 38 ग्राम रह गया।

एसडीपीओ करसोग ने की पुष्टि

इस बड़ी सफलता की पुष्टि करते हुए एसडीपीओ करसोग गौरवजीत सिंह ने कहा कि मामले के मुख्य सप्लायर मां-बेटे को फिरोजपुर से पकड़ लिया गया है और उन्हें जल्द ही हिमाचल लाकर कानूनी कार्रवाई आगे बढ़ाई जाएगी।