Site icon रोजाना 24

ऊना में अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती, स्वां नदी के पास जेसीबी जब्त

ऊना में अवैध खनन पर प्रशासन की सख्ती, स्वां नदी के पास जेसीबी जब्त

ऊना, 13 मार्चजिला ऊना में अवैध खनन पर प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी को जब्त कर लिया है। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह और खनन विभाग के अधिकारियों के साथ बुधवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वां नदी के समीप घालूवाल क्षेत्र में खनन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) के तहत सख्त कार्रवाई की गई।

अवैध खनन पर प्रशासन का कड़ा रुख

उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि जिले के प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। अवैध खनन पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ स्थानीय समुदायों के लिए भी खतरा पैदा करता है। उन्होंने कहा,

“प्रशासन अवैध खनन के खिलाफ नियमित निरीक्षण जारी रखेगा और ऐसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। स्थानीय लोगों से भी अपील है कि वे अवैध खनन की जानकारी प्रशासन को दें ताकि समय पर उचित कदम उठाए जा सकें।”

हिमाचल सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति

उल्लेखनीय है कि हिमाचल सरकार ने अवैध खनन पर ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि प्रदेश को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी ऊना प्रशासन को अवैध खनन पर कड़ी निगरानी रखने और औचक निरीक्षण के निर्देश दिए हैं। प्रशासन का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आने वाले दिनों में और तेज की जाएगी ताकि अवैध खनन को पूरी तरह रोका जा सके।

Exit mobile version