Site icon रोजाना 24

अर्धगंगा कुफरी की स्वच्छता पर आईपीएच की क्लीन चिट ! विधायक नहीं दिखे संतुष्ट.

चम्बा -:  चौरासी मन्दिर परिसर स्थित अर्द्धगंगा कुफऱी में पिछले दो वर्षों से गंदगी भरी पड़ी है.ग्राम पंचायत भरमौर इसकी सफाई के लिए कई अभियान चला चुकी है लेकिन जब बात न बनी तो सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को इसकी पड़ताल की जिम्मेदारी सौंपी गई.करीब दो वर्ष के बाद सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने चौरासी मंदिर परिसर के ऊपरी हिस्से से गुजरती सीवर लाईन का रुख वहां से बदला.वहीं साथ में कुफरी के मुहाने पर ही चल रहे डीएवी पब्लिक स्कूल के शौचालय के टैंक बंद करवाए तब जाकर इस पवित्र कुंड में साफ पानी आने लगा है.लेकिन इसकी स्वच्छता पर अभी भी प्रश्न चिन्ह बना हुआ है.लोगों ने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग से मांग की है कि इसके जल के सैम्पल लेकर जांच की जाए.टेस्ट में पास होने के उपरांत ही इस श्रद्धालुओं के उपयोग के लिए खोला जाए.

आज भरमौर पांगी विस के विधायक जियालाल ने भी अर्ध गंगा कुफरी का निरीक्षण किया.विधायक ने विभागीय अधिकारियों की इसकी समय समय पर  साफ सफाई  के लिए आवश्सयक दिशा निर्देश दिए। उन्इहोंने कहा कि कुफरी में वर्फ़ व अन्य कचरा न गिरे इसके लिए एक तरफा छत लगाई जाएगी.मुख्य गेट पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे.कुंड की धार्मिक पवित्रता तथा लोगों की आस्था बरकरार रहेगी।उन्होंने अधिकारियों को विकास कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए।

Exit mobile version