Site icon रोजाना 24

नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी, आरोपी नालागढ़ से गिरफ्तार

नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी, आरोपी नालागढ़ से गिरफ्तार

सोलन, 13 मार्च 2025हिमाचल प्रदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस थाना सदर सोलन में दर्ज शिकायत के अनुसार, एक ठग ने एमईएस (मिलिट्री इंजीनियर सर्विस) में भर्ती का झांसा देकर 1.72 लाख रुपये ठग लिए। मामले की जांच के बाद पुलिस ने नालागढ़ से आरोपी निखिल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे दिया ठगी को अंजाम?

शिकायतकर्ता शिल्ली निवासी देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि उनके रिश्तेदार ने उन्हें बताया कि गांव गणोल का रहने वाला निखिल ठाकुर एमईएस चंडी मंदिर में अधीक्षक के पद पर कार्यरत है। उसने दावा किया कि पुरानी भर्तियां निकली हैं, जिनमें आईटीआई या डिप्लोमा धारकों को नौकरी मिल सकती है।

इसके बाद देवेंद्र ठाकुर ने अपने बेटे और बेटी के दस्तावेज व्हाट्सएप पर भेज दिए। कुछ दिनों बाद निखिल ने फोन कर बताया कि कर्नल साहब ने कागजात तस्दीक कर दिए हैं और प्रक्रिया के लिए ₹50,000 की पहली किस्त मांगी। देवेंद्र ठाकुर ने यह रकम निखिल ठाकुर के खाते में जमा कर दी। बाद में अलग-अलग तिथियों में ₹1,22,000 और भेजे गए, जिससे कुल ठगी की रकम ₹1,72,000 हो गई।

फर्जी जॉब ऑफर और अपॉइंटमेंट लेटर

नवंबर 2024 में निखिल ठाकुर ने शिकायतकर्ता के बेटे और बेटी को व्हाट्सएप पर ऑफर लेटर भेजा, जिस पर एमईएस चंडी मंदिर की मोहर लगी थी। जनवरी 2025 में अपॉइंटमेंट लेटर भेजा, जिसमें 3 से 13 फरवरी के बीच रिपोर्ट करने के आदेश थे। इससे परिवार को विश्वास हो गया कि नौकरी पक्की हो गई है, लेकिन फरवरी में जब निखिल ने फोन उठाना बंद कर दिया, तब ठगी का शक हुआ।

जब रिश्तेदारों से संपर्क किया तो पता चला कि निखिल ने और लोगों से भी इसी तरह पैसे ऐंठे हैं। जांच में खुलासा हुआ कि निखिल ठाकुर एमईएस चंडी मंदिर में कार्यरत ही नहीं है।

आरोपी 13 लाख रुपये की ठगी कर चुका है

पुलिस जांच में पाया गया कि निखिल ठाकुर एक आदतन अपराधी है, जो सोलन क्षेत्र में पहले ही 6 लोगों को ठग चुका है। अब तक वह नौकरी दिलाने के नाम पर करीब ₹13 लाख की ठगी कर चुका है।

इसके अलावा, नालागढ़ में भी उसने इसी तरह की धोखाधड़ी की थी, जिसके चलते वहां भी एक मामला दर्ज है।

आरोपी नालागढ़ से गिरफ्तार

पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने आरोपी निखिल ठाकुर (26), पुत्र लेखराम, निवासी गांव कसौली, डाकघर गढ़खल, तहसील कसौली, जिला सोलन को 12 मार्च 2025 को नालागढ़ से गिरफ्तार कर लिया। आज (13 मार्च) उसे अदालत में पेश किया जा रहा है।

पुलिस कर रही है आगे की जांच

पुलिस अब यह जांच कर रही है कि क्या निखिल ठाकुर के खिलाफ पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड है और उसके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है।

Exit mobile version