भरमौर, चंबा – राजकीय महाविद्यालय भरमौर में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी दिन सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कैंप का समापन भी हुआ।
कार्यक्रम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (ITI) चंबा के प्रधानाचार्य इंजीनियर विपन शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा, “महिला सशक्तिकरण के लिए शिक्षा और आत्मनिर्भरता जरूरी है। अपने लक्ष्य निर्धारित करें और सही करियर योजना बनाएं।”
महिला दिवस पर हुआ भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
महिला दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विषयों पर छात्राओं ने अपने विचार रखे। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
राजकीय महाविद्यालय भरमौर के प्रधानाचार्य डॉ. हेमंत पाल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी स्टाफ, स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम युवाओं में आत्मविश्वास और जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं।
NSS कैंप का समापन
कार्यक्रम के दौरान NSS कैंप का समापन समारोह भी आयोजित किया गया। इस सात दिवसीय कैंप के दौरान विद्यार्थियों ने सामाजिक कार्यों में भाग लिया और स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर जागरूकता फैलाई।
NSS अधिकारी ने बताया कि कैंप के दौरान स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान और ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिससे विद्यार्थियों को सामाजिक कार्यों का अनुभव मिला।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों और NSS स्वयंसेवकों ने भी अपने विचार साझा किए और महिला सशक्तिकरण के महत्व पर जोर दिया।