Site icon रोजाना 24

सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग को पांच लाख बहत्तर हजार रुपये का हुआ नुक्सान.

चम्बा -: बादल फटने की घटना से पीड़ित गांव में बहाल हुई अस्थाई पेयजल व्यवस्था – शरती शर्मा.

दो दिन पूर्व औरा पंचायत में बादल फटने के कारण भारी नुक्सान हुआ था.जिसमें प्रकृतिक पेयजल स्रोत गांव का पनिहार तो क्षतिग्रस्त हुआ ही पेयजल पाईप लाईनें भी टूट गई थीं.लोगों की पेयजल समस्या को देखते हुए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने रबड़ की पाईप लाईन बिछाकर अस्थाई पेयजल व्यवस्था बहाल कर दी है.विभाग सहायक अभियंता शरती शर्मा ने कहा कि लोगों को फौरी राहत के तौर पर रबड़ की पाईप से पेयजल मुहैया करवा दिया गया.बादल फटने के कारण औरा में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग को पांच लाख बहत्तर हजार चार सौ चौहत्तर रुपये का नुक्सान हुआ है.विभाग प्रभावित गांव में शीघ्र ही जीआई पाईप लाईन बिछाकर लोगों की समस्या का स्थाई समाधान करेगा.

Exit mobile version