पांवटा साहिब, सिरमौर: पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर कच्ची ढांग के पास एक खड्ड से 21 वर्षीय युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान निखिल कुमार (पुत्र सतपाल सिंह) के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड के विकासनगर का रहने वाला था लेकिन काफी समय से अपने माता-पिता के साथ पांवटा साहिब के अमरकोट में रह रहा था।
तीन दिन से लापता था युवक
रविवार देर शाम निखिल अपने दोस्त के साथ बाइक पर घूमने सतौन गया था। दोस्त अपने किसी परिचित के पास सतौन में ही रुक गया, जबकि निखिल अकेले बाइक से अपने घर अमरकोट के लिए रवाना हुआ। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और अगले दिन राजबन पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज से मिला सुराग
गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें निखिल अकेले बाइक पर सतौन बस स्टैंड से पांवटा साहिब की ओर जाता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने सिरमौरी ताल और सतौन के बीच तलाशी अभियान चलाया, जहां कच्ची ढांग के पास एक पुलिया के नीचे खड्ड में उसकी बाइक पड़ी मिली। जब पुलिस टीम ने नीचे उतरकर तलाशी ली, तो युवक का शव बाइक के पास ही पड़ा मिला।
परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर किया चक्का जाम
मृतक निखिल के परिजनों ने इस मामले को संदिग्ध बताते हुए एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। निखिल के पिता सतपाल सिंह का कहना है कि उनका बेटा एक उत्तर प्रदेश निवासी युवक के साथ सतौन गया था और उसी ने हत्या कर शव को खड्ड में फेंक दिया।
इस घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने पांवटा साहिब-शिलाई नेशनल हाईवे-707 पर निहालगढ़ के पास चक्का जाम कर दिया।
प्रशासन ने परिजनों को दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासन
घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार ऋषभ शर्मा और डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर दो घंटे बाद हाईवे को बहाल करवाया।
डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने परिजनों को आश्वासन दिया कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और यदि हत्या की आशंका सही पाई गई तो सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा मौत का खुलासा
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि युवक की मौत हादसा थी या हत्या।