ऊना, हिमाचल प्रदेश: ऊना जिले के अपर अरनियाला गांव से किडनैप किए गए 19 वर्षीय हरदीप सिंह की हत्या कर दी गई है। हालांकि, एक सप्ताह बीतने के बावजूद उसका शव अभी तक बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस वारदात से इलाके में भारी आक्रोश है, जिसके चलते ग्रामीणों ने पुलिस थाने का घेराव भी किया।
वीडियो में दिखी थी हैवानियत, लव ट्रायंगल का मामला
हरदीप की किडनैपिंग के बाद एक वीडियो सामने आया था, जिसमें दो युवक उसे प्रताड़ित करते नजर आए। पुलिस जांच में सामने आया कि यह मामला प्रेम त्रिकोण (Love Triangle) से जुड़ा हुआ है।
एसपी ऊना राकेश सिंह ने बताया कि हरदीप पहले मंडी जिले की रहने वाली एक युवती से दोस्ती में था, लेकिन बाद में वह किसी और युवक के करीब आ गई। इसी के चलते योजना बनाकर हरदीप को किडनैप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई।
चार आरोपी गिरफ्तार, शव की तलाश जारी
पुलिस ने इस मामले में पहले तरनजीत और मनप्रीत नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने मंडी के हणोगी क्षेत्र से एक युवती और एक अन्य युवक को भी गिरफ्तार किया।
एसपी राकेश सिंह ने कहा कि पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने हरदीप का शव पंजाब के नंगल के पास सतलुज हाइडल नहर में फेंक दिया। अब पुलिस की टीमें वहां शव की तलाश कर रही हैं।
हरदीप का मोबाइल चंडीगढ़ में ट्रेस, दुकानदार को बेचे गए फोन
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने हरदीप का मोबाइल चंडीगढ़ में एक दुकानदार को बेचा था। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस करने के बाद पुलिस ने छानबीन तेज कर दी।



गुस्साए ग्रामीणों का थाने पर हमला, पुलिस को बुलानी पड़ी अतिरिक्त फोर्स
शुक्रवार शाम को जब पुलिस आरोपियों को ऊना सदर थाने ला रही थी, तब गांव के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। देहलां गांव से आरोपियों को जब पुलिस थाने ला रही थी, तो भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। हालात को काबू में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाना पड़ा।
पुलिस जल्द करेगी बड़ा खुलासा
एसपी राकेश सिंह ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद शुरुआती जांच में केवल एक आरोपी सामने आया था, लेकिन जांच में युवती सहित अन्य लोगों की संलिप्तता का भी खुलासा हुआ। पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है।

इस हत्याकांड से ऊना जिले में सनसनी फैल गई है और लोगों में भारी आक्रोश है। पुलिस अब इस मामले में गहन जांच कर रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही हरदीप के शव को बरामद कर लिया जाएगा।