Site icon रोजाना 24

सावधान ! फैली है खुरमुंह की बीमारी .

चम्बा -: भरमौर के पशुओं में फैली खुर मुंह की बीमारी.

भरमौर क्षेत्र के मलकौता गांव के मवेशी व भेड़ बकरियां खुरमुंह बीमारी की चपेट में आ गए हैं.गांव के दर्जनों मवेशियों ने चारा छोड़ दिया है तो वहीं दर्जनों पशुओं का चलना मुश्किल हो गया है.पशु पाल हों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की है कि इन मवेशियों के उपचार के लिए चिकित्सकों की टीम गांव में भेजी जाए.मवेशियों के अलावा यह बीमारी भेज पालकों के रेवड़ों में भी फैली हुई है.भेज पालक पशु चिकित्सालय भरमौर में उपचार की मांग कर रहे हैं.विभागीय वरिष्ठ चिकित्सक मदन वर्मा कहते हैं कि यह बीमारी भेड़ों के रेवड़ के साथ यहां पहुंची है.स्थानीय पशुओं का पहले ही टीकाकरण किया गया था इसके बावजूद अगर यह बीमारी फैली है तो इसके कारणों की जांच की जाएगी.उन्होंने कहा कि बीमार पशुओं के उपचार के लिए अस्पताल में दवाइयां मौजूद हैं वहीं चिकित्सकों की टीम को भी जांच के लिए भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि यह बीमारी क्षेत्र में कई वर्षों बाद दाखिल हुई है.भेड विकास विभाग का कहना है कि कई भेज पालक अपने रेवड़ों का टीकाकरण नहीं करवाते जिस कारण उनके पशु इस बीमारी की चर्च मैं आ जाते हैं और फिर इन्हीं पशुओं से बीमारी अन्य पशुओं में फैलती जाती है.चिकित्सकों का कहना है कि पशुओं को बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाना आवश्यक है.वहीं बीमार पशुओं की साफ सफाई व चिकित्सकों द्वारा बताई दवाइयों का उपयोग किया जाना चाहिए.

Exit mobile version