Site icon रोजाना 24

उपमंडलाधिकारी के संकल्पित अभियान ने बदल डाली भरमाणी की तस्वीर.

चम्बा-: भरमाणी पेयजल स्रोत के आसपास से निकला डेढ टन कचरा…उपमंडलाधिकारी ने अभियान में भाग लेने वाले सभी संगठनों का किया धन्यवाद .

आज भरमौर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भरमाणी के पास स्थित पेयजल स्रोत के आसपास सफाई अभियान चलाया गया.अभियान का नेतृत्व उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह ने किया उन्होंने ने ही इस स्थान पर फैली गंदगी व कचरे को हटाने के लिए लोगों की सहभागिता का आह्वान किया था.उपमंडलाधिकारी के आहवान पर करीब डेढ सौ लोग इस अभियान में भाग लेने के लिए पहुंच गए.इस अभियान में भरमाणी माता मंदिर परिसर के एक कि.मी.की परिधि के स्थान की सफाई की गई.इस दौरान वहां चारों ओर फैले पॉलिथीन,कांच की बोतलें,कप,प्लेटें,कपड़े,इत्यादी को एकत्रित कर उसका निपटारा किया गया.पेयजल स्रोत के नाले में से भारी मात्रा में कचरा निकाला गया.उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह,खंड चिकित्सा अधिकारी अश्वनी कुमार,सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता शरती शर्मा,रावमापा के प्रधानाचार्य प्यार सिंह चाढ़क,नायब तहसीलदार फकीर चंद,प्रधान ग्राम पंचायत सचूईं अंजना ठाकुर,पंचायत समिति अध्यक्ष नीलम ठाकुर,व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष कर्ण शर्मा,प्रेस क्लब भरमौर के सदस्य रंजीत शर्मा,मनोज ठाकुर, ग्राम पंचायत खणी के प्रतिनिध बलि राम,दुर्गेठी पंचायत से अनिल शर्मा, महिला मंडल मलकौता की प्रधान सुनो देवी,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी मीना चाढ़क,विजय शर्मा,वैटनरी फार्मासिस्ट सिकंदर,शिव भूमि सेवा दल प्रधान संजीव कुमार आदि लोग अपनी टीमों के साथ इस अभियान पर पहुंचे थे.ग्राम पंचायत प्रधान सचूईं अंजना ठाकुर ने कहा कि इस प्रकार का बड़ा सफाई अभियान पहली बार आयोजित हुआ है जिस कारण इस महत्वपूर्ण स्थल को स्वच्छ बनाया  जा सका है.पंचायत समिति अध्यक्ष नीलम ठाकुर ने कहा कि अगर ऐसे अभियान पहले आयोजित किए गए होते तो यहां गंदगी फैलती ही नहीं.उपमंडलाधिकारी पी पी सिंह ने कहा कि भरमाणी माता मंदिर परिसर धार्मिक स्थल ही नहीं बल्कि  यह एक अालौकिक पर्यटन स्थल भी है जहां प्रकृतिक जल स्रोतों का उद्गम स्थल है.इस स्थान पर यात्रियों व श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाओं के लिए बहुत कुछ किया जाना शेष है लेकिन लोगों द्वारा फैलाया गया कचरा यहां की प्रमुख समस्या है.इसके लिए उन्होंने सब लोगों को इस सामुदायिक कार्य हेतु आमंत्रित कर यह अभियान चलाया है.इस दौरान यहां बहुत सा कचरा निकाला गया है जिसे यहां से हटाकर दूर खड्डे में दबा दिया गया है.उन्होंने कहा कि भरमाणी क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन स्थल के तौर पर  विकसित किया जाएगा.भविष्य में यहां गंदगी न फैले इसके लिए यहां बड़े कूड़ेदान स्थापित किए जाएंगे.उन्होंने सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वे पेयजल की स्वच्छता के लिए विशेष ध्यान दें ताकि पेयजल स्रोत दूषित न हों.उन्होंने कहा कि परिसर में हो रहे बेतरतीब निर्मित हो रहे ढांचों को यहां से हटाया जाएगा व योजनाबद्ध तरीके से इस क्षेत्र को विकसित किया जाएगा.इस अवसर पर उपस्थित नायब तहसीलदार को उन्होंने आदेश दिए कि वे भरमाणी माता मंदिर परिसर की सरकारी भूमि की निशान देही करें ताकि अवैध कब्जों को हटाया दा सके.

इस सफाई अभियान को लेकर क्षेत्र के लोगों ने उपमंडलाधिकारी के कार्य की सराहना की है.

Exit mobile version