पुलिया के नीचे मिली नग्न महिला की लाश, रस्सी से गला घोंटकर हत्या की आशंका

पुलिया के नीचे मिली नग्न महिला की लाश, रस्सी से गला घोंटकर हत्या की आशंका

गगरेट: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गगरेट क्षेत्र में आशादेवी-अंबोटा सड़क मार्ग पर एक पुलिया के नीचे नग्न अवस्था में मिली अज्ञात महिला की लाश के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या रस्सी से गला घोंटकर की गई है। मौके पर पहुंची आरएफएसएल (रीजनल फोरेंसिक साइंस लैब) टीम ने मृतका के गले से रस्सी लिपटी हुई बरामद की है।

पुलिस और फोरेंसिक टीम का मानना है कि महिला की हत्या करीब एक माह पहले की गई और शव को कहीं और मारकर यहां ठिकाने लगाया गया है। शव बुरी तरह से सड़-गल चुका है, जिससे पहचान करना मुश्किल हो गया है।

एक से अधिक हत्यारों की आशंका

मामले की जांच कर रही पुलिस टीम का कहना है कि शव जिस स्थान पर मिला है, वहां तक अकेले किसी व्यक्ति का शव को घसीट कर ले जाना कठिन है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि इस वारदात में एक से अधिक लोग शामिल हो सकते हैं।

पुलिस को संदेह है कि मृतका पड़ोसी राज्य पंजाब की निवासी हो सकती है और अपराधियों ने हत्या के बाद सबूत छिपाने के लिए शव को हिमाचल प्रदेश के गगरेट क्षेत्र में फेंक दिया। डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि, “महिला की शिनाख्त न हो पाने के कारण जांच में मुश्किलें आ रही हैं। हालांकि, फोरेंसिक टीम द्वारा बरामद साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है।”

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेंगे अहम राज

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मृतका के साथ हत्या से पहले दुष्कर्म हुआ था या नहीं। पुलिस ने हत्या के मकसद को जानने के लिए हर संभव पहलू की जांच शुरू कर दी है।

डीएसपी अंब डॉ. वसुधा सूद ने कहा, “मृतका की पहचान के लिए पुलिस पंजाब के विभिन्न थानों से संपर्क कर रही है। अगर किसी महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है, तो उसकी पहचान में मदद मिल सकती है।”

शव की हालत से पुलिस की जांच में मुश्किलें

शव की हालत अत्यधिक खराब होने के कारण महिला की उम्र और पहचान संबंधी जानकारी जुटाना मुश्किल हो रहा है। पुलिस मृतका की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों के थानों में दर्ज गुमशुदगी के मामलों की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि अगर किसी ने पिछले कुछ हफ्तों में संदिग्ध गतिविधियां देखी हैं या महिला के बारे में कोई जानकारी है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस की टीमें मामले की तह तक जाने के लिए टेक्निकल सर्विलांस का सहारा ले रही हैं। साथ ही, बॉर्डर एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि संदिग्धों की पहचान की जा सके।

डीएसपी अंब ने कहा कि पुलिस हर कोण से जांच कर रही है और जल्द से जल्द इस रहस्यमयी हत्या का खुलासा करने की कोशिश में जुटी है।