स्कूली बच्चों से भरे सड़क मार्ग पर तेज रफ्तार दुपहिया वाहन चालक ने महिला को लिया चपेट में,खड़े मोटर साईकल को मारी टक्कर !

चम्बा-: महिला को टक्कर मार कर भागा बाइकर.पुलिस ने जब्त की मोटरसाइकल .

आज शाम करीब चार बजे एक मोटर साइकल सवार पुराना बस अड्डा से चौरासी मंदिर की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के सामने उसने एक महिला को चपेट में लेते हुए सामने खड़े मोटर साइकल सवार को टक्कर मार दी.घटना के दौरान वहां से स्कूली बच्चे गुजर रहे थे.व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान विनोद शर्मा ने कहा कि उन्होंने उक्त बाईक सवार को समझाने का प्रयास किया तो वह लड़ाई झगड़े पर उतर आया.जिसपर उन्होंने पुलिस व प्रशासन को घटना की सूचना दी तो वह वहां से खिसक गया.पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के ब्यान दर्ज कर मोटर साईकल को अपने कब्जे में ले लिया है.

गौरतलब है कि भरमौर के पुराना बस अड्डा से चौरासी मंदिर तक के सड़क मार्ग पर दौड़ते वाहनों की वजह से लोगों व स्कूली बच्चों के दुर्घटना का शिकार होने की सम्भावना बनी रहती है.स्थानीय व्यापार मंडल व अन्य गैर सरकारी संगठन अक्सर इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने की मांग करते रहे हैं.प्रशासन ने इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही के लिए समय भी निर्धारित कर रखा है लेकिन इसके बावजूद इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही व रफ्तार कम नहीं हो रही.इससे पूर्व भी इस मार्ग पर कई बार दुर्घटनाएं घट चुकी हैं लेकिन पुलिस व प्रशासन ने इस मामले में कोई बड़ा कदम नहीं उठाया है.

इस संदर्भ में पुलिस थाना प्रभारी सुशील गुलेरिया ने कहा कि मोटर साईकल को अपने कब्जे में लिया गया है व मामले की छानबीन की जा रही है.

उधर उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह ने कहा कि इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही की समय सारिणी बनी हुई है जिसको लागू करवाने के लिए पुलिस को कड़ाई से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं.