Site icon रोजाना 24

….मिलने लगी भरमौर के लोगों को राहत !

चम्बा -:  भरमौर में व्यवस्था धीरे धीरे पटरी पर आ रही है.पिछले कई माह से भरमौर में  भरमाणी पैदल मार्ग पर मलकौता गांव के पास सीवर लाईन के रिसाव के कारण लगातार परेशानी बनी हुई थी.जिसे आज उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह ने मौके पर जाकर ठीक करवा दिया.लोगों की शिकायतों पर उपमंडलाधिकारी उक्त स्थान पर सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के सहायक अभियंता शरती राम शर्मा को तलब किया.जिस पर विभागीय अधिकारी ने तुरंत कर्मचारियों को मौके पर बुलाकर सीवर लाईन पर अतिरिक्त चैम्बर बनवा कर लोगों को राहत दिलवाई.बाड़ी व मलकौता गांव के बीच में पाईप लाईन टूटी होने के कारण स्थानीय लोगों,स्कूली बच्चों के साथ साथ प्रतिदिन हजारों श्रद्धालुओंं को यहां से गुजरते हुए मुश्किलों का सामना करना पड़ता था.इस स्थान पर अक्सर सीवर की गन्दगी रास्ते पर बहती रहती थी बदबू के कारण स्कूली बच्चों का यहां से गुजरना बेहाल कर देता था.

प्रशासन की इस कार्यवाही पर ग्राम पंचायत भरमौर के पूर्व प्रधान शिव चरण कपूर,व्यापार मंडल भरमौर के महासचिव रंजीत शर्मा,मणिमहेश यात्रा विकास समिति के प्रधान करण शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को सुलझाने में अब प्रशासन काफी सक्रिय है.सीवरेज की समस्या मुख्यालय की प्रमुख समस्याओं से एक है जिसकी खराब देखभाल के कारण पर्यटकों के माध्यम से यहां की व्यवस्थाओं का गलत संदेश फैल रहा था.पखवाड़ा पूर्व ही भरमौर में तैनात हुए पीपी सिंह ने तीन वर्षों से अकारण रुकी राहत राशी मृतकों के परिजनों को बांट दी,हड़सर में भूसंख्सलन से गिरे पैदल मार्ग पर आवाजाही शुरू करवाने के लिए धन्छो नीले पर अस्थाई तरंगड़ी का निर्माण करवाया व लो नि वि को क्षतिग्रस्त मार्ग पर जल्द बैली ब्रिज निर्मित करने के अलावा पेयजल व्यवस्था,स्वच्छता,यातायात व्यवस्था,के नियमों को कड़ाई से लागू करवाने व कार्यालयों में लोगों के कार्यों को जल्द निपटाने के लिए अधिकारियों कर्मचारियों निर्देशित किया है.जिस कारण स्थानीय लोगों ने उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की है.

Exit mobile version