चम्बा-: तीन वर्षों से सहायता का इंतजार कर रहे परिवारों को उपमंडलाधिकारी ने जारी की राहत राशी.
भरमौर उपमंडल में विभिन्न दुर्घटनाओं में मरने वालों के परिजन सरकार द्वारा दी जाने वाली राहत राशी का इंतजार पिछले तीन वर्षों से कर रहे थे.इस दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में करीब दो दर्जन लोगों की मृत्यु हुई थी लेकिन सरकार द्वारा प्रभावित परिवार को मिलने वाली राशी के नाम पर मात्र दस हजार रुपये की फौरी राहत ही मिल पाई जबकि सरकार द्वारा निरधारित चार लाख रुपये की राहत राशी पर प्रशासन कुंडली मारे बैठे रहा.अब जबकि प्रशासनिक फेर बदल हुआ है तो नये प्रशासनिक अधिकारी ने इस लम्बित मामले को निपटाकर सही मायने में राहत दिलाने का कार्य किया है.उपमंडल में कुल सत्रह लोगों को यहलराहत राशी दी गई.जिनमें दो घायल व पंद्रह परिवार मृतकों के हैं.उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह ने सरकार से राहत का इंतजार कर रहे सभी परिवारों को आज यह राशी जारी कर दी.उन्होंने कहा कि उन्होंने कुल सतावन लाख सत्तर हजर रुपये की रुकी हुई राशी पीड़ित परिवारों को जारी की है इसमें वर्ष 2014,2016 वर्ष 2017 से राहत राशी का इंतजार कर रहे परिवार शामिल हैं.एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि राहत राशी रोके जाने का कोई कारण उन्हें नहीं दिखा लिहाजा सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों के लिए जारी की गई राशी को जारी कर दिया गया.एसडीएम द्वारा राहत जारी करने के बाद मृतक परिवार के लोगों ने उनका व सरकार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस राहत राशी से उनके परिवार को कुछ राहत जरूर मिलेगी.
गौरतलब है कि दुर्घटना में मारे जाने वाले व्यक्ति के परिवार को सरकार राहत के तौर पर चार लाख रुपये देती है.जिसमें से दस हजार रुपये फौरी राहत के तौर पर दुर्घटना के दैरान ही दे दिए जाते हैं.जबकि शेष राशी पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी होने के बाद पीड़ित परिवार को दी जाती है.लोगों का मानना है कि जिन परिवारों की पहुंच अच्छी थी उनकी राहत राशी तो समय रहते जारी हो गई शेष लोगों की राहत राशी अब तक सरकारी खजाने में ही अटकी ही रह गई.लेकिन उपमंडलाधिकारी ने सब कागजी कार्यवाही को सही मानते हुए जरूरतमंद परिवारों को यह काशी आबंटित कर दी.