Site icon रोजाना 24

…तो करनी पड़ी हड़ताल.

चम्बा-: चिरचिंड जलविद्युत परियोजना कर्मचारी हड़ताल पर,उपमंडलाधिकारी के समक्ष उठाई मांग.

भरमौर के लूणा नामक स्थान पर चालू चिरचिंड जलविद्युत परियोजना के कर्मचारी पिछले तीन वर्षों से ईपीएफ सहित अन्य समस्याओं को लेकर कम्पनी प्रबंधन से नाराज हैं.बार बार मांग करने के बावजूद इन कर्मचारियों की मांगों पर कम्पनी प्रबंधन खामोश बैठकर वेट एंड वाच की नीति अपनाए हुए है.परियोजना में तैनात अट्ठाईस कर्मचारियों ने आज सामुहिक रूप से कार्य स्थल पर हड़ताल कर दी और अपना मांग पत्र उपमंडलाधिकारी पीपी सिंह को सौंप कर समस्या का समाधान करने की मांग की.कर्मचारियों ने कहा कि परियोजना प्रबंधन ने पिछले तीन वर्षों से कर्मचारियों के खाते में ईपीएफ की राशी जमा नहीं करवाई है.वहीं वर्ष 2017 में मिलने वाला वार्षिक भत्ता तो कम्पनी ने खाते नहीं डाला वर्ष 2018 में कोई भत्ता लगाया ही नहीं.उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को अवकाश का वेतन तक नहीं मिल रहा.श्रम कानून नाम की यहां कोई अनुपालना नहीं हो रही.कर्मचारियों में विरेंदर,सुरजीत,प्रीतम,अमरजीत,दलीप,बच्चन,पूर्ण,अश्वनी,संजय,राजकुमार,तरुण,पवन,कुलदीप सहित दर्जनों लोगों थे उपमंडलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई.

Exit mobile version