Site icon रोजाना 24

विक्रमादित्य सिंह: “हर चुनौती का सामना कर रही है सरकार, विकास कार्यों को गति देना प्राथमिकता”

विक्रमादित्य सिंह: "हर चुनौती का सामना कर रही है सरकार, विकास कार्यों को गति देना प्राथमिकता"

हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दैनिक जागरण को दिए गए एक साक्षात्कार में राज्य सरकार के कार्यों, चुनौतियों और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि देनदारियां हर सरकार में होती हैं, लेकिन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में सरकार हर कठिनाई का मजबूती से सामना कर रही है।


केंद्र से हिमाचल को मिल रही मदद पर स्पष्ट जवाब

सवालों के जवाब में विक्रमादित्य सिंह ने केंद्र से मिलने वाली राशि और परियोजनाओं पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि केंद्र से जीएसटी और अन्य मदों में मिलने वाली धनराशि हिमाचल का संवैधानिक अधिकार है, जिसे कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के तहत 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं।

उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके समक्ष हिमाचल की हर परियोजना को प्राथमिकता दी जाती है। उन्होंने कहा, “हमने प्रदेशहित के कई मुद्दे उठाए हैं, और केंद्रीय मंत्री ने हमारी बातों को सुना है। पांच राष्ट्रीय राजमार्गों का विस्तार भी जल्द शुरू होगा।”


आपदा राहत के लिए केंद्र से मदद में कमी का आरोप

उन्होंने स्पष्ट किया कि हिमाचल को बीते साल आई आपदाओं के चलते भारी नुकसान हुआ, लेकिन केंद्र से आपदा राहत (Post Disaster Need Assessment) के तहत अपेक्षित सहायता नहीं मिली। “पहले जयराम सरकार को 12,000 करोड़ रुपये मिलते थे, लेकिन अब इसे घटाकर 3,000 करोड़ कर दिया गया है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार सीमित संसाधनों के बावजूद विकास कार्यों को गति देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।


शिक्षा सुधार: स्कूलों को मर्ज करने पर बोले मंत्री

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के शिक्षा पर दृष्टिकोण को लेकर पूछे गए सवाल पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पहले और आज के समय में बहुत अंतर है। उन्होंने कहा कि अब गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ चुका है, और क्लस्टर स्तर पर स्कूल खोलने का उद्देश्य बच्चों को बेहतर सुविधाएं और आधुनिक तकनीक उपलब्ध कराना है। उन्होंने जोर देकर कहा कि “गुणवत्ता में सुधार के साथ सरकारी स्कूलों की ओर बच्चों का रुझान बढ़ेगा।”


पूर्व कांग्रेस नेताओं की भाजपा में एंट्री पर प्रतिक्रिया

जब उनसे कांग्रेस के करीबी नेताओं जैसे सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, और इंद्रदत्त लखनपाल के भाजपा में जाने पर सवाल किया गया तो विक्रमादित्य सिंह ने मुस्कुराते हुए कहा, “व्यक्तिगत संबंध अपनी जगह होते हैं। बातचीत सब से होती है, लेकिन वापसी की कोई संभावना है या नहीं, मैं ज्योतिषी नहीं हूं।”


“जय श्रीराम का नारा सबका है”

विक्रमादित्य सिंह के “जय श्रीराम” लिखने पर इंटरनेट मीडिया पर आए विवाद पर उन्होंने कहा, “यह किसी व्यक्ति विशेष का अधिकार नहीं है। श्रीराम सबके हैं और मंदिर भी सबका है। हम सनातनी हैं। वीरभद्र सिंह ने ही मतांतरण पर कानून लाया था, और हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।”


शिमला-कांगड़ा फोरलेन और अन्य परियोजनाएं

शिमला-कांगड़ा फोरलेन के स्टेटस पर उन्होंने कहा कि यह मार्ग कहीं डबल लेन और कहीं फोरलेन के रूप में बन रहा है। उन्होंने कहा, “हमने केंद्र से अनुरोध किया है कि भूमि अधिग्रहण एक बार में किया जाए, ताकि लोगों को बार-बार परेशानी न हो।”

उन्होंने भू-जोत, जलोड़ी जोत और होली-उतराला सुरंग को सरकार की प्राथमिकता बताया। भूभू जोत सुरंग के बारे में उन्होंने कहा कि इससे 40-50 किमी का सफर कम होगा। इस परियोजना पर रक्षा मंत्रालय भी सहमति जता चुका है।


ठेकेदारों के भुगतान पर विपक्ष को जवाब

ठेकेदारों के भुगतान न होने के आरोपों पर उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि यह देनदारियां 2021 से लंबित हैं। “जयराम सरकार यदि ठेकेदारों की इतनी हितैषी थी तो उन्होंने भुगतान क्यों नहीं किया?” उन्होंने कहा कि छोटे ठेकेदारों की समस्याएं जल्द दूर होंगी, और सरकार ने 80 करोड़ रुपये जारी करने के निर्देश दिए हैं।


सरकार और संगठन में तालमेल

सरकार और संगठन के बीच तालमेल पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “सरकार और संगठन में विचारों की भिन्नता जरूरी है। मुख्यमंत्री भी संगठन से आए हैं और कार्यकर्ताओं के योगदान को समझते हैं।”


“महाभारत में मेरा प्रिय पात्र नहीं, हर किसी से कुछ सीखता हूं”

राजनीति को “महाभारत” के रूप में देखने पर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हर किसी से कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अर्थशास्त्र में महान बताया और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संघर्ष की सराहना की।


हिमाचल के पर्यटन का विस्तार

पर्यटन को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार धौलाधार एक्सप्रेस और मैक्लोडगंज से डलहौजी के पर्यटन क्षेत्र को विकसित करने पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं न केवल राज्य को आर्थिक मजबूती देंगी बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेंगी।

Exit mobile version