Site icon रोजाना 24

जेवर हुए बरामद आरोपी गिरफ्तार .

चम्बा -: दिनांक 29-05-2018 मुकदमा जुर्म जेर धारा 457,380 भारतीय दण्ड सहिंता पुलिस थाना तीसा दर्ज हुआ था । मुकदमे के तहत पुलिस आरोपी की हर जगह तलाश कर रही थी.दिनांक 03-06-2018 को मुकद्दमे के मुख्य आरोपी सिंह उर्फ कोटी गांव कठवाड डा0 बघेईगढ़ तहसील चुराह जिला चम्बा को गिरफ्तार किया गया जिससे चोरी शुद्दा जेवरात भी बरामद किये गये । आरोपी को आज दिनांक 04-06-2018 को मुख्य न्यायधीश चम्बा की अदालत मे पेश किया गया.जिस पर अदालत ने आरोपी को चार दिन का दिनांक 07-06-2018 तक का पुलिस हिरासत रिमाण्ड दिया है । आरोपी से मुकदमा से सम्बधित कड़ी पूछताछ अमल मे लाई जा रही है.

Exit mobile version