राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में स्मृति मंधाना ने बुधवार को ऐसा प्रदर्शन किया जिसने क्रिकेट रिकॉर्ड्स की किताबों में हलचल मचा दी। इस मैच में मंधाना ने न केवल सबसे तेज़ शतक लगाया बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट में अपनी 10वीं वनडे सेंचुरी के साथ नया इतिहास भी रच दिया।
सबसे तेज़ शतक और रिकॉर्ड की बौछार
स्मृति मंधाना ने सिर्फ 70 गेंदों में शतक पूरा किया, जो भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज़ शतक है। इससे पहले यह रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के नाम था, जिन्होंने 2024 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेंगलुरु में 87 गेंदों में शतक जड़ा था। मंधाना ने 24वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर यह ऐतिहासिक शतक पूरा किया।
भारत की ओर से सबसे तेज़ शतक (गेंदों में)
- 70 – स्मृति मंधाना बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
- 87 – हरमनप्रीत कौर बनाम साउथ अफ्रीका, बेंगलुरु, 2024
- 90 – हरमनप्रीत कौर बनाम ऑस्ट्रेलिया, डर्बी, 2017
- 90 – जेमिमा रोड्रिग्स बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
- 98 – हरलीन देओल बनाम वेस्टइंडीज, वडोदरा, 2024
दसवीं सेंचुरी और सबसे बड़ी खिलाड़ी बनने की ओर कदम
स्मृति मंधाना अब महिला वनडे क्रिकेट में 10 शतक लगाने वाली पहली भारतीय बन चुकी हैं। इस उपलब्धि के साथ वह ऑस्ट्रेलिया की टैमी ब्यूमॉन्ट के साथ संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गई हैं। वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की पूर्व कप्तान मेग लेनिंग (15 शतक) के नाम है।
महिला वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी
- 15 – मेग लेनिंग
- 13 – सूज़ी बेट्स
- 10 – टैमी ब्यूमॉन्ट
- 10 – स्मृति मंधाना
- 9 – चमारी अट्टापट्टू
- 9 – शार्लेट एडवर्ड्स
- 9 – नट स्किवर-ब्रंट
छक्कों की बारिश और नया कीर्तिमान
मंधाना ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए, जो किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज़ द्वारा वनडे में लगाए गए छक्कों की बराबरी है। इससे पहले हरमनप्रीत कौर ने 2017 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी 171* रन की पारी में इतने ही छक्के लगाए थे। इसके साथ ही, मंधाना ने वनडे में भारतीय महिला खिलाड़ियों द्वारा सबसे ज्यादा छक्के (52) लगाने के हरमनप्रीत के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
पिछले एक साल का शानदार प्रदर्शन
स्मृति मंधाना 2024 से अब तक खेले गए 16 वनडे मैचों में 996 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने 62.25 की औसत से 5 शतक और 4 अर्धशतक बनाए हैं। यह आंकड़ा दिखाता है कि वह इस समय विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रही हैं।
भारत की ऐतिहासिक साझेदारी
मंधाना और उनकी ओपनिंग पार्टनर प्रतीका रावल ने तीसरे मैच में 233 रन की साझेदारी की, जो भारतीय महिला वनडे इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
भारतीय महिला वनडे में सबसे बड़ी साझेदारियां (किसी भी विकेट के लिए)
- 320 – पूनम राउत और दीप्ति शर्मा बनाम आयरलैंड, पॉटचेफस्ट्रूम, 2017
- 258* – मिताली राज और रेशमा गांधी बनाम आयरलैंड, मिल्टन कीन्स, 1999
- 233 – स्मृति मंधाना और प्रतीका रावल बनाम आयरलैंड, राजकोट, 2025
- 223* – अंजुम चोपड़ा और जया शर्मा बनाम पाकिस्तान, कराची, 2005
- 190 – स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिग्स बनाम न्यूज़ीलैंड, नेपियर, 2019
टीम इंडिया ने सीरीज़ पर किया कब्जा
इस मैच में भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी स्थिति मजबूत की। तीसरे वनडे में भारत ने अपनी प्लेइंग XI में थोड़ा बदलाव किया था। सायमा ठाकर और प्रिया मिश्रा को आराम दिया गया और उनकी जगह तनुजा कंवर और मिनु मणि को टीम में शामिल किया गया। भारत ने इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।