Site icon रोजाना 24

🚨 डमटाल में महिला के घर से 21.72 ग्राम चिट्टा बरामद, बहन गिरफ्तार 🚨

हिमाचल प्रदेश के डमटाल क्षेत्र में चिट्टा तस्करी का एक और मामला सामने आया है। मोहटली रैंप में पुलिस ने एक महिला के घर आई उसकी बहन से 21.72 ग्राम चिट्टा बरामद किया। यह घटना देवभूमि हिमाचल प्रदेश को शर्मसार करने वाली है, जहां पंजाब-पठानकोट सीमा से सटे क्षेत्रों में महिलाओं की मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्तता के मामले बढ़ते जा रहे हैं।

🔸 मामले का विवरण:

👮‍♀️ पुलिस की कार्रवाई: गुप्त सूचना पर मोहटली रैंप निवासी मलकी पत्नी राकेश कुमार के घर की तलाशी ली गई।

👜 बरामदगी: आरोपी महिला रेणु बाला पत्नी काला राम, निवासी मुहल्ला प्रेमनगर सुजानपुर, पठानकोट के पास से 21.72 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।

🔗 गिरफ्तारी: आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया गया है।

🗣️ SP नूरपुर का बयान:
SP नूरपुर ने बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ अभियान को और तेज करेगी। यह मामला नशा तस्करी के खिलाफ चल रही कार्रवाई की एक और कड़ी है।

❗ सवाल:
डमटाल और इसके आसपास के इलाकों में नशा तस्करी की बढ़ती घटनाओं पर रोक कैसे लगाई जाए?
अपने विचार साझा करें।

HimachalCrime #DrugTrafficking #PoliceAction #NashaMuktHimachal #rozana24

Exit mobile version