धर्मशाला के सिद्धबाड़ी की बागनी पंचायत के 29 वर्षीय जवान अक्षय कुमार ने अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान देश की रक्षा में अपनी जान न्यौछावर कर दी। वह भारतीय सेना की 19 डोगरा बटालियन में तैनात थे और 2015 में केवल 19 साल की उम्र में सेना में भर्ती होकर अपने सैन्य जीवन की शुरुआत की थी। उनकी शहादत ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
अक्षय का पुश्तैनी घर भरमौर के चन्होता गांव में था, लेकिन उनका परिवार लंबे समय से धर्मशाला के पास बागनी में रह रहा था। उनके पिता संसार चंद ने कहा, “अक्षय का बचपन से सपना था कि वह देश की सेवा करे। उसका सपना पूरा हुआ, लेकिन इस तरह की विदाई की उम्मीद कभी नहीं थी। यह हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका है।”
अक्षय कुमार की शादी केवल दो महीने पहले हुई थी और वह जीवन के नए सफर की शुरुआत करने वाले थे। उनके पिता ने बताया कि शादी के बाद अक्षय ने कुछ समय परिवार के साथ बिताया, लेकिन जल्द ही वह कर्तव्य निभाने के लिए ड्यूटी पर लौट गए थे। अब उनका परिवार और पत्नी इस गहरे सदमे में हैं।
जैसे ही अक्षय की शहादत की खबर गांव में पहुंची, पूरा क्षेत्र शोक में डूब गया। उनका असमय निधन सभी को स्तब्ध कर गया है। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके गांव लाया जाएगा, जहां हजारों लोग उन्हें अंतिम विदाई देंगे।