कल भरमौर में जनजातीय गौरव दिवस का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय मंत्री श्री जगत नेगी ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए भरमौर के विधायक डॉ जनक राज ने बिरसा मुंडा के जीवन और त्याग को याद करते हुए उन्हें संपूर्ण जनजातीय समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत बताया।
समारोह में भरमौर के विभिन्न सरकारी विभागों, महिला मंडलों और स्व-सहायता समूहों द्वारा आकर्षक प्रदर्शनियां लगाई गईं। इन प्रदर्शनियों में क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत और विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया। प्रतिभागियों और दर्शकों ने इन प्रदर्शनियों की काफी सराहना की।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति रही मुख्य आकर्षण
स्कूलों, कॉलेजों, आईटीआई संस्थानों और महिला मंडलों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रस्तुतियों में हिमाचली संस्कृति की झलक देखने को मिली। बच्चों और प्रतिभागियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहते हुए, डॉ जनक राज ने उनकी प्रशंसा की और इन्हें भरमौर की युवा पीढ़ी के प्रतिभा और संस्कृति के प्रति प्रेम का परिचायक बताया।
आयोजन समिति को मिली सराहना
डॉ जनक राज ने इस सफल आयोजन के लिए एडीएम भरमौर और उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने उन सभी व्यक्तियों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान दिया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से भगवान बिरसा मुंडा के आदर्शों और जनजातीय समुदाय की सांस्कृतिक धरोहर को सम्मानित करने का प्रयास किया गया।