Site icon रोजाना 24

हमीरपुर निवासी व्यक्ति ने मनाली में की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

हमीरपुर निवासी व्यक्ति ने मनाली में की आत्महत्या, पुलिस कर रही जांच

हिमाचल प्रदेश के मनाली में हमीरपुर जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान चमन लाल, पुत्र छांगू राम, निवासी गांव और डाकघर कंज्याण, तहसील भोरंज, जिला हमीरपुर के रूप में हुई है। चमन लाल मनाली में गाड़ी चलाने का काम करता था और अलेउ इलाके में किराए के एक कमरे में रहता था।

2-3 दिन से नहीं दिखे चमन लाल, पड़ोसी ने दी पुलिस को सूचना

घटना की जानकारी तब सामने आई जब सोमवार को अलेउ निवासी रिंकू ने थाना में सूचना दी कि अलेउ के पैट्रोल पंप के पास स्थित बिल्डिंग में चमन लाल पिछले 2-3 दिन से दिखाई नहीं दे रहे थे। दरवाजा भी बंद था, जिससे कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। इस बारे में रिंकू ने चमन के भाई बिक्की को भी सूचना दी, जिसने दरवाजा तोड़ने की सलाह दी।

पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा, पंखे की कुंडी से लटका पाया गया शव

पुलिस ने स्थानीय वार्ड पंच मोहन सिंह, रिंकू राय, और सन्दीप ठाकुर की मौजूदगी में चमन के क्वार्टर का दरवाजा तोड़ा। कमरे के अंदर चमन लाल को पंखे के लिए लगाई गई लोहे की कुंडी से रस्सी और तौलिए का फंदा लगाकर लटका हुआ पाया गया। मौके पर चमन के चाचा के बेटे की मौजूदगी में पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई की।

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू की जांच

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। पुलिस फिलहाल घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके।

Exit mobile version