हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में मणाली जा रही पंजाब रोडवेज की बस पर कुछ युवाओं ने पत्थर बरसाए, जिससे बस के शीशे टूट गए और सवारियों में खौफ का माहौल बन गया। यह घटना सोमवार रात को बिंद्रावणी के समीप पेश आई। बस चालक और यात्रियों के अनुसार, दो युवक पहले आपस में लड़ाई कर रहे थे, फिर उन्होंने बस को रोकने की कोशिश की और पत्थर मारने लगे।
घटना का विवरण बताया जा रहा है कि बहना पुल के पास दोनों युवाओं के बीच पहले झगड़ा हुआ और उसके बाद दोनों ने बस चालक से भी विवाद किया। इसके बाद गुस्से में आकर युवकों ने बस पर पत्थर फेंक दिए, जिससे बस के शीशे टूट गए। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आईं, हालांकि किसी गंभीर नुकसान की सूचना नहीं है।
पुलिस जांच में जुटी घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों युवकों की पहचान की गई। एक युवक को अस्पताल में भर्ती पाया गया। हालांकि बस चालक द्वारा दोनों युवकों को 15 हजार रुपये मुआवजा देने के बाद शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और बस चालक द्वारा मामला दर्ज करवाने की प्रक्रिया की जा रही है।