Site icon रोजाना 24

धर्मशाला में दो पत्रकारों को रंगदारी वसूली के आरोप मे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश की राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (SV & ACB) ने धर्मशाला में दो पत्रकारों को ₹50,000 की रंगदारी वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 308(2) और 3(5) के तहत की गई है।शिकायतकर्ता, दो स्कूलों के अध्यक्ष, ने बताया कि आरोपी, मृृतुंजय और राकेश भारद्वाज ने उनके स्कूलों के बारे में झूठी और अपमानजनक खबरें प्रकाशित करने की धमकी दी थी। मृृतुंजय ने खुद को खबर आज तक चैनल का रिपोर्टर बताया, जबकि राकेश ने अजब गजब न्यूज चैनल से जुड़े होने का दावा किया।शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि दोनों ने उनसे खबरें न फैलाने के बदले ₹50,000 की मांग की। इसके बाद शिकायतकर्ता ने राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की धर्मशाला इकाई से संपर्क किया। सत्यापन के बाद, ब्यूरो ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।गिरफ्तारी के समय आरोपियों के पास से ₹25,000 नकद और ₹25,000 का चेक बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version