Site icon रोजाना 24

श्री मणिमहेश यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू, पूरी जानकारी

भरमौर: एसडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री मणिमहेश यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि मणिमहेश यात्रा 26 अगस्त से लेकर 11 सितंबर तक चलेगी।

पंजीकरण सुविधा

उन्होंने बताया कि पंजीकरण सुविधा www.manimaheshyatra.hp.gov.in पर उपलब्ध होगी। श्री मणिमहेश यात्रा की आधिकारिक तिथियों के दौरान पंजीकरण करना अनिवार्य रहेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि आधिकारिक तिथियों से पूर्व भी जो श्रद्धालु श्री मणिमहेश के लिए जा रहे हैं, उन्हें पंजीकरण करना अनिवार्य है।

पुलिस प्रशासन का सहयोग

उन्होंने बताया कि हडसर में तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा पंजीकृत श्रद्धालुओं को ही यात्रा के लिए जाने की अनुमति होगी, ताकि यात्रा के लिए गए श्रद्धालुओं की आपदा प्रबंधन की दृष्टि से आधिकारिक जानकारी रहे।

Exit mobile version