Site icon रोजाना 24

भरमौर में नेत्र जांच शिविर: 16 से 22 जून तक विभिन्न स्थानों पर आयोजन

भरमौर में नेत्र जांच शिविर का 16 से 22 जून तक विभिन्न स्थानों पर आयोजन किया जा रहा है। गैर सरकारी संगठन के माध्यम से आयोजित किए जा रहे इस अभियान का अगला चरण 16, 18, 20 व 22 जून को होगा।

यह नेत्र जांच शिविर निम्नलिखित स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।

विधायक डॉ. जनक राज ने कहा कि आंखों की समस्या से पीड़ित नागरिक इन शिविरों में अपनी आंखों की जांच करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं उसके आस-पास के लोग उन्हीं स्थानों पर अपनी आंखों की जांच करवाएं ताकि दूसरे स्थान पर हो रहे कैंप में अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके।

डॉ. जनक राज ने कहा कि वे स्वयं इन शिविरों में न्यूरो (तंत्रिका तंत्र) से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहे मरीजों की भी जांच करेंगे। उन्होंने कहा कि नेत्र जांच शिविर में आने वाले सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने साथ अपना आधार कार्ड जरूर लाएं। कैंप में पहले से रजिस्ट्रेशन का कोई प्रावधान नहीं है, मौके पर ही रजिस्ट्रेशन होगी ताकि सभी को सुगमता से सेवा प्रदान की जा सके।

डॉ. जनक राज ने बताया कि इन शिविरों में नेत्र विशेषज्ञों की एक टीम मौजूद रहेगी, जो विभिन्न प्रकार की आंखों की समस्याओं जैसे मोतियाबिंद, दृष्टिदोष और अन्य नेत्र विकारों की जांच करेगी। शिविर में आवश्यकतानुसार मुफ्त दवा और चश्मे भी वितरित किए जाएंगे।

इसके साथ ही, डॉ. जनक राज ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय पर पहुंचकर अपनी आंखों की नियमित जांच कराएं।

Exit mobile version