Site icon रोजाना 24

भरमौर सरकारी कॉलेज में 3 जून से 15 जुलाई तक चलेगी एडमिशन प्रक्रिया: इस वर्ष नॉन मेडिकल मे भी लें एडमिशन

भरमौर: भरमौर सरकारी कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया 3 जून से शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया 15 जुलाई, 2024 तक चलेगी। इच्छुक छात्र ऑनलाइन एडमिशन के लिए यहां क्लिक करें

कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री हेमंत पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र से छात्रों को अपनी पढ़ाई के लिए नई कॉलेज बिल्डिंग उपलब्ध हो जाएगी। पीडबल्यूडी विभाग व ने कॉलेज प्रशासन को आश्वस्त किया है कि शैक्षणिक सत्र 2024-2025 के लिए कॉलेज की बिल्डिंग तैयार हो जाएगी। पिछले कई वर्षों से कॉलेज बिल्डिंग का काम चलने के कारण छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था।

इस वर्ष कॉलेज में कला, वाणिज्य और नॉन मेडिकल पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन किए जा सकते हैं। प्रधानाचार्य ने कहा, “हमारे कॉलेज में 90% टीचिंग स्टाफ उपलब्ध है और इस बार छात्रों को नई बिल्डिंग भी मिल जाएगी। हमारे टीचिंग स्टाफ युवा और ऊर्जावान हैं, जो छात्रों की शिक्षा को सर्वोत्तम तरीके से सुनिश्चित करेंगे।” उन्होंने भरमौर निवासियों और स्कूलों से आग्रह किया कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक यह जानकारी फैलाएं।

एडमिशन की योग्यता और आवश्यकताएँ

कॉलेज में नॉन मेडिकल के लिए एडमिशन लेने के लिए सामान्य वर्ग के छात्रों के 12वीं कक्षा में 50% अंक आवश्यक हैं, जबकि आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए यह प्रतिशत 45% है। कला और वाणिज्य स्ट्रीम में एडमिशन के लिए छात्रों को 5% कम अंक की आवश्यकता है।

कॉलेज प्रशासन ने छात्रों और उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और जल्द से जल्द एडमिशन प्रक्रिया पूरी करें।

Exit mobile version