Site icon रोजाना 24

भरमौर में जयराम ठाकुर और कंगना रनौत की जनसभा: कुगति-लाहौल मार्ग की घोषणा की उम्मीद में जनता उत्साहित

भाजपा मण्डल भरमौर ने क्षेत्र के सभी नागरिकों को 26 मई 2024, रविवार को हैलीपैड भरमौर में सुबह 10 बजे होने वाली लोकसभा चुनाव जनसभा में आमंत्रित किया है। इस जनसभा में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, मण्डी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत, विधायक डा. जनक राज, जिला चम्बा चुनाव प्रभारी अर्जुन सिंह ठाकुर, जिलाध्यक्ष धीरज नरयाल, और अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष अनिल ढकोग अपने विचार साझा करेंगे।

भाजपा मण्डल भरमौर के अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कंगना रनौत हैलीकॉप्टर से भरमौर पहुंचेंगे। जनसभा में क्षेत्र के विकास और आगामी लोकसभा चुनावों पर चर्चा होगी। उन्होंने सभी नागरिकों से जनसभा में भाग लेने की अपील की है ताकि इस महत्वपूर्ण आयोजन को सफल बनाया जा सके।

कुगति-लाहौल मार्ग की घोषणा की उम्मीद में जनता उत्साहित

भरमौर के लोग कई बार भाजपा और कांग्रेस नेताओं के समक्ष सोशल मीडिया के माध्यम से कुगति-लाहौल मार्ग की मांग रख चुके हैं। 2020 में पूर्व सैनिक श्री प्रकाश चंद ने इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और जयराम सरकार को ज्ञापन भी भेजा था। इस मार्ग की निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही है, क्योंकि यह सड़क परियोजना क्षेत्र के लोगों के लिए जीवनरेखा साबित हो सकती है। यह सड़क देश के सबसे पिछड़े जिला चंबा को विकास की रह पर ले आएगी। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “यह सड़क न केवल परिवहन की सुविधा बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटन और व्यापार में भी वृद्धि होगी।”

इस सड़क का निर्माण न केवल क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगा बल्कि पठानकोट से लेह लद्दाख तक की दूरी को 250 किमी कम करके देश की रक्षा क्षमताओं को भी मजबूत करेगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना के लिए जनता का समर्थन अपेक्षित है।

जनता को उम्मीद है कि देश मे अगर भाजपा सरकार बनी तो सरकार यह महत्वपूर्ण मार्ग बनवा कर स्थानीय लोगों के साथ-साथ पूरे देश को भी यह सौगात दे सकती है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “यदि भाजपा सरकार चाहेगी, तो देश को यह महत्वपूर्ण सौगात दे सकती है।”

कुगति लाहौल रोड के बारे मे ज्यादा जानकारी के लिए यह पढ़ें

समय और स्थान

जनसभा का आयोजन 26 मई, 2024 रविवार को हैलीपैड भरमौर में सुबह 10 बजे होगा। सभी नागरिकों से समय पर पहुंचने की अपील की गई है।

Exit mobile version