फॉलिक एसिड की गोलियां खाने के बाद राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला लाहल के छ: छात्रों की तबीयत बिगड़ी.
आज शाम राजकीय प्रारम्भिक पाठशाला लाहल में छठी सातवीं व आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को फॉलिक एसिड की दवाई खिलाई गई.दवाई खिलाने के कुछ समय उपरांत ही बच्चों ने उल्टियां करना व पेट दर्द की शिकायत शुरू कर दी.पहले तो अध्यापक मामले को हल्का मान कर बच्चों को आराम करने के लिए कहते रहे लेकिन बच्चों का स्वास्थ्य जब ज्यादा खराब होने लगा तो उन्होंने आपात स्वास्थ्य सेवा वाहन 108 को बुला लिया.छ: बच्चों को नागरिक अस्पताल भरमौर लाया गया जहां उपचार के बाद थोड़ी देर अस्पताल में रखने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.स्कूल के अध्यापक रंजीत सिंह ने कहा कि बच्चों की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.उपचार के बाद बच्चों को सुरक्षित उनके घर पहुंचा दिया गया है.