पृथीपाल सिंह ने सम्भाला उपमंडलाधिकारी भरमौर का पदभार.
प्रदेश सरकार बदलने के बाद हुए तमाम तबादलों के अंत में भरमौर में एक मात्र प्रशासनिक अधिकारी का तबादला हुआ जिसमें उपमंडलाधिकारी बीके चौधरी के स्थान पर पृथीपाल सिंह को भरमौर में उपमंडलाधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है.पृथीपाल सिंह ने आज तबादला आदेश के उपरांत करीब पंद्रह दिनों बाद यह पदभार सम्भावना है.आज उन्होंने कार्यालय पहुंच कर अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से जारी विकास कार्यों की जानकारी ली व उन्हें आवश्यक दिशानिर्देश भी जारी किए.
गौरतलब है कि विधायक जियालाल ने चुनाव से पूर्व उपमंडल में फिजूलखर्ची व विकास कार्यों के निष्पादन में हो रही देरी के कारण खफा थे.जिस कारण यहां प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले की चर्चा सरकार के बदलने के बाद से ही जारी थी.लेकिन सरकार में कई चरणों प्रशासनिक फेरबदल के बावजूद भरमौर से एक मात्र तबादला होने के कारण क्षेत्र के लोग भी हैरान हैं.