Site icon रोजाना 24

चम्बा पुलिस ने नशीली दवाओं की खेप सहित दबोचा !

दिनांक 11-05-2018 को पुलिस थाना सदर मे दर्ज हुये मुकदमा नम्बर 112/18 जुर्म जेर धारा 21 NDPS मे गिरफ्तार किये गये आरोपी संजय कुमार पुत्र स्व0 श्री अमरो गांव हरीपुर डा0 सरोल त0 व जिला चम्बा से कडी पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी के घर से TRAMADOL 3970 TABLET & ALPRAZOLAM 2180 TABLET  ( कुल 6,150 Tablet ) मादक व प्रतिबधिंत दवाईयां बरामद की गई । मुकदमा हजा मे अब तक आरोपी से उसकी दुकान व घर से कुल TRAMADOL= 1,65,975 mg ALPRAZOLAM = 953,75 mg &  CODEINE = 40 Mg  ( कुल 6,391 Tablet, 5 ईन्जैक्शन व 4 Syrup ) बरामद की गई है । मुकदमा हजा मे आरोपी से आगामी पूछताछ व कार्यवाही अमल मे लाई जा रही  है ।

Exit mobile version