Site icon रोजाना 24

भरमौर में ढीली कमान प्रशासन की- व्यापार मंडल भरमौर.

भरमौर व्यापार मंडल की बैठक आज विनोद शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन हुई.बैठक में भरमौर प्रशासन की नाकामियों पर व्यापारियों ने रोष प्रकट किया.बैठक में व्यापारियों ने कहा कि पुराना बस अड्डा भरमौर से चौरासी मंदिर सड़क मार्ग पर वाहनों की आवाजाही का वक्त निर्धारित होने के वावजूद इस पर कोई अमल नहीं करवाया जा रहा है.वहीं यहां कहीं भी स्पीड ब्रेकर नहीं बनाए गए हैं. इस मार्ग पर स्कूली बच्चों की आवाजाही के दौरान वाहनों की रफ्तार भी बढ़ जाती है.इस सड़क मार्ग पर कई बार बच्चे वाहनों की चपेट आकर घायल हो चुके हैं लेकिन प्रशासन का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है.बैठक में कहा गया कि कार पार्किंग के में बनाए गए शौचालय पिछले वर्ष से ही ताले में बंद कर दिए गए हैं जिस कारण यात्रियों को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.इस अवसर पर व्यापार मंडल के सचिव रंजीत शर्मा ने आवारा कुत्तों के खतरे का मुद्दा भी सदन में रखा जिस पर सब लोगों समर्थन करते हुए कहा कि आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या के कारण बच्चों का घरों से बाहर निकलना जोखिम भरा हो गया है.वहीं भेड बकरियों व छोटे बछड़ों पर यह अक्सर हमला कर उन्हें मार डालते हैं.उन्होंने कि अगर कुत्तों में रेबीज फैली तो फिर इन पर काबू पाना मुश्किल हो जाएगा.व्यापार मंडल सदस्यों ने कहा कि इन मुद्दों पर हम प्रशासन को कई बार अवगत करवा कर समस्या का समाधान मांग चुके हैं लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई कार्य नहीं किया गया है.रंजीत शर्मा ने कहा कि प्रशासन ने दो दिन में इन समस्याओं का समाधान न किया तो व्यापार मंडल धरने पर चला जाएगा.व्यापार मंडल ने इस संदर्भ में मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर,जनजातीय विकास विभाग सचिव हिप्र,जिला आयुक्त हरिकेष मीणा को भी सूचना प्रेषित की है.

बैठक में व्यापार मंडल सदस्य सुमित कुमार,शांता कुमार,मे जीत कुमार,दौलत राम,चंदन वर्मा,हरि सरन शर्मा,जयकृष्ण,सतपाल सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया.

Exit mobile version