माह के चौथे शनिवार,बच्चे नहीं ढोएंगे किताबों का भार.

प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों को स्कूली बस्ते उठाने मैं राहत प्रदान करते हुए माह के चौथे शनिवार को बस्ता मुक्त छात्र दिवस मनाने का फैसला लिया है.

प्रदेश सरकार ने सभी उप शिक्षा निदेशकों (एलिमेंंटरी) को इस संदर्भ में नियमों को लागू करवाने के निर्देश जारी किए है.2018-19 के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विषय पर चर्चा की थी जिस पर अब घोषणा जारी की गई है. सरकार के निर्देश पर अब माह के चौथे शनिवार को एलिमेंट्री कक्षाओं तक के बच्चे स्कूल में बैग लेकर नहीं जाएंगे.इस दिन बच्चे स्कूल में प्रार्थना सभा,पेंटिंग,खेलकूद,व स्वच्छता अभियान जैसे मुद्दों पर कार्य करेंगे जिसमें एसएमसी सदस्यों का सहयोग भी रहेगा.

प्रदेश सरकार के नए इस नये निर्देश से स्कूली बच्चों को कम से कम एक दिन तो किताबों के बोझ से मुक्ति मिलेगी.