Site icon रोजाना 24

भरमौर उपमंडल के सचूईं में शुरू हुआ चिकित्सा जांच शिविर

भरमौर जैसे कठिन भौगोलिक परिस्थिति वाले क्षेत्र में अच्छी चिकित्सा सुविधा मात्र सोची ही जा सकती है.दो वर्ष के अन्तराल में एकाध बार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत केंद्र सरकार यहां के कबायली लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए बहुश्लय चिकित्सा शिविर के नाम पर खाना पूर्ति कर देती है.

लेकिन आज यहां के लोगों ने स्वयं अपने बूते एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है.ग्राम सुधार समिति सचूईं के सदस्यों ने इस चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है.शिविर आईजीएमसी के प्रसिद्ध न्यूरोसर्जन एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉ जनक राज की देखरेख में चल रहा है.जिसमें महिला रोग विशेषज्ञ डॉ विक्रांत चौहान,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक राधा,जनरल फिजिशियन डॉ राजेन्द्र ठाकुर व डॉ अंकित लोगों की स्वास्थ्य जांच कर रहे हैं.

समिति के सदस्य प्रकाश पखरेटिया ने कहा कि शिविर शाम पांच बजे तक चलेगा.क्षेत्र के सब लोगों को अनुभवी चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जांच का लाभ मुहैया करवाया जा रहा है.

Exit mobile version