Site icon रोजाना 24

मणिमहेश यात्रा हेली टैक्सी से यात्रा करने वाले 550 श्रद्धालुओं ने करवाया पंजीकरण


मणिमहेश यात्रा के लिए हेली टैक्सी से यात्रा करने के लिए 550 श्रद्धालु पंजीकरण करवा चुके हैं। इसका किराया 9 हजार है। सात मिनट का समय लगेगा। हेली टैक्सी सेवा शुरू होते ही भरमौर से चॉपर श्रद्धालुओं को गौरीकुंड छोड़ने और लाने का कार्य शुरू कर देगा।  

शुक्रवार को मणिमहेश यात्रियों का ऑफलाइन पंजीकरण भी शुरू हो गया। इसके लिए प्रशासन की तरफ से विभिन्न स्थानों पर पंजीकरण के लिए कर्मचारी बैठाए गए। बिना पंजीकरण किसी भी श्रद्धालु को यात्रा पर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके लिए प्रशासन ने पहले ही सभी श्रद्धालुओं को सचेत कर दिया है। इस बार मणिमहेश यात्रा को प्रशासन ने 13 सेक्टरों में बांटा है।   इसमें हर सेक्टर में एक सेक्टर अधिकारी और तीन अन्य कर्मचारी तैनात रहेंगे। नागरिक उपमंडल अधिकारी और मणिमहेश न्यास के सचिव कुलवीर सिंह राणा ने मणिमहेश यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वह यात्रा पर जाने से पहले अपना पंजीकरण जरूर करवाएं।

हेली टैक्सी सेवा तीन सितंबर से शुरू हो जाएगी। इस बार एक ही कंपनी हेली टैक्सी की सेवा श्रद्धालुओं को देगी। इस बार जन्माष्टमी का पवित्र स्नान छः सितंबर को होगा। 

Exit mobile version