मणिमहेश यात्रा 2023 के लिए टेन्डर प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है और इस बार एक ही कंपनी को हेलिकाप्टर सेवाएं देने के लिए फाइनल किया गया है। इस बार काफी समय देने के बाद भी कोई दूसरी कंपनी मणिमहेश यात्रा के लिए हेलिकाप्टर सेवाएं देने के लिए तैयार नहीं हुई इसलिए एक कंपनी थंबी ऐवीऐशन को यह टेन्डर प्राप्त हुआ ।
इस बार भरमौर से मणिमहेश आने जाने का किराया 9000 तथा एक तरफ किराया 4500 तय हुआ है।
अतिरिक्त जिला उपयुक्त भरमौर नवीन तंवर ने बताया कि मनीमहेश यात्रा के लिए हेलिकाप्टर सेवा को 1 सितंबर से शुरू करने की कोशिश की जा रही है । उन्होंने बताया कि मणिमहेश यात्रा के सुचारु संचालन के लिए सभी प्रबंधों के लिए कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है । इन कार्यों मे सड़क, पानी, शोचालय, बिजली व्यवस्था शामिल है ।