Site icon रोजाना 24

नाले में बहा मणिमहेश यात्रा पर निकले ट्रैकिंग दल का गाइड

हड़सर – धनछो मार्ग पर मणिमहेश यात्रा पर निकले एक ट्रैकिंग दल का गाइड छनछो से नीचे दुनाली के पास पानी में बह गया है। उनका पता अभी तक नहीं चला है। हालांकि उनके साथ ट्रैकिंग पर निकले अन्य लोग सुरक्षित हैं। कई राहत एवं बचाव दल गाइड को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

ट्रैकिंग दल गाइड हरबंस पुत्र नानक चंद निवासी सुपा पूलन की अगुवाई में मणिमहेश यात्रा पर निकला था । दुनाली के पास नाले का जलस्तर बढ़ने से आगे बढ़ने के लिए रास्ता नहीं था। इसे देखते हुए गाइड ने अस्थायी पुलिया बनाने का प्रयास किया। इस दौरान जल स्तर अचानक बढ़ गया और पानी की चपेट में आने से वह बह गया। एस.डी.एम. भरमौर कुलवीर राणा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि लापता की तलाश जारी है।

उधर, मणिमहेश डल में आस्था की डुबकी लगाने गए 58 श्रद्धालुओं को भी सुरक्षित रेस्क्यू करके धनछो से हड़सर पहुंचा दिया गया। 12 श्रद्धालुओं को रेस्क्यू करने का कार्य जारी था। इसी बीच तीन श्रद्धालुओं को लमडल से भी रेस्क्यू किया गया है। बताते चलें कि सोमवार को धन्छो व मणिमहेश में श्रद्धालुओं के फंसे होने की सूचना मिलते ही प्रशासन की ओर से रेस्क्यू टीमों को भेज दिया गया था। रेस्क्यू टीमों की ओर से 58 लोगों को सकुशल धन्छो से हड़सर पहुंचा दिया गया, जबकि नाले की दूसरी ओर फंसे श्रद्धालुओं को पर्वतारोहण संस्थान, होमगार्ड, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त राहत एवं बचाव टीम द्वारा 12 लोगों को शाम तक नीचे हड़सर तक लाने की बात कही गई ।

लमडल में फंसे तीन लोगों को भी सुरक्षित पहुंचा दिया गया है।

Exit mobile version