Site icon रोजाना 24

खंडहर बना उपस्वास्थ्य केंद्र भवन हर रोज चिढ़ाता है लोगों को

रोजाना24, चम्बा 21 मई : स्वास्थ्य खंड भरमौर के तरेला नामक गांव में वर्ष 1997 में बना उपस्वास्थ्य केंद्र भवन करीब पांच वर्ष पूर्व भूस्खलन की चपेट में आने के कारण क्षतिग्रस्त हो चुका है। उपस्वास्थ्य केंद्र भवन न होने के कारण यहां के आस पास के गांव, हुल्लो, थल्ला, गुवाड़ के लोगों को बीमार होने पर मीलों दूर दुर्गेठी अथवा भरमौर स्थित स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाओं के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। मीलों दूर दवाई लेने के लिए लोगों को बहुमूल्य समय व धन खर्च करना पड़ रहा है।

स्थानीय लोगों ने आज विधायक डॉ जनक राज को पत्र लिखकर इस स्वास्थ्य केंद्र भवन को जल्द निर्मित करने की मांग की है।  गौरतलब है कि स्वास्थ्य केंद्र के लिए हुल्लो गांव विभाग के नाम पर भूमि भी स्थानान्तरित हो चुकी है लेकिन भवन का निर्माण कार्य अभी भी आरम्भ नहीं हो सका है। 

इस बारे में खंड चिकित्सा अधिकारी अंकित शर्मा ने कहा तरेला में क्षतिग्रस्त उपस्वास्थ्य भवन के निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि इस उपस्वास्थ्य केंद्र पर तैनात स्वास्थ्य कर्मी का पद खाली चल रहा है इसलिए गांवों में टीकाकरण के लिए बहुद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं प्रतिनियुक्ति आधार पर चल रही हैं। उन्होंने कहा कि   प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मांधा से एक चिकित्सक को आयुर्वैदिक अस्पताल तुंदाह में सप्ताह में एक बार ओपीडी चलाने के आदेश दिए गए हैं। 

उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य खंड में  पैरामैडिकल स्टाफ के स्वीकृत 57 में से 53 पद खाली हैं जिस कारण सभी उपस्वास्थ्य केंद्रों पर सेवाओं की जिम्मेदारी 4 पैरामैडिकल स्टाफ ने उठा रखी है।

 उधर इस बारे में स्थानीय विधायक डॉ जनक राज ने कहा कि भरमौर पांगी में स्वास्थ्य के क्षेत्र से सम्बंधित तमाम समस्याओं को सुलझाने के लिए लगातार सरकार से सम्पर्क बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि हुल्लो में स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर उपस्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य आरम्भ करवाने की प्रक्रिया शुरू करवा दी गई है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में स्वास्थ्य से सम्बंधित तमाम समस्याओं के समाधान के लिए वे प्राथमिकता दे रहे हैं।

Exit mobile version