रोजाना24, चम्बा 17 मई : पुराना बस अड्डा भरमौर से चौरासी मंदिर सड़क मार्ग में जगह-जगह टूटी सीवरेज लाईन को बदलने के कार्य को मणिमहेश यात्रा से पूर्व करवाने के लिए भरमौर प्रशासन गम्भीरता से कार्य करता दिख रहा है।
उपमंडलाधिकारी भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने सीआरपीसी की धारा 144 के अंतर्गत आदेश देते हुए पुराना बस अड्डा से चौरासी मंदिर परिसर को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर सामान्य वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह रोक लगा दी है।
उपमंडलाधिकारी ने अपने आदेशों में कहा है कि इस भरमौर मुख्य बाजार में सीवरेज लाईन क्षतिग्रस्त होने के कारण स्थानीय लोगों, श्रद्धालुओं व पर्यटकों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। इस लाईन का उन्नयन कर दोबारा से बिछाने का कार्य जल शक्ति विभाग द्वारा किया जाना है। विभाग ने इस कार्य को 18 मई से 07 जून के बीच पूरा करने का लक्ष्य रखा है। ऐसे में इस अवधि में सभी सामान्य वाहनों की आवाजाही इस सड़क मार्ग पर बंद रहेगी। रोगी, अग्निशमन व आपदा प्रबंधन के वाहनों को इन आदेशों में छूट दी गई है।
आदेशों के अनुसार 18 मई से कार्य पूरा होने तक इस सड़क पर सामान्य वाहनों की आवाजाही बंद रहने के कारण सीवरेज लाईन का कार्य तेजी से होगा वहीं दिन के समय स्कूली बच्चों, खरीदारों व अन्य यात्रियों को वाहनों के कारण होने वाली परेशानी व जोखिम से भी निजात मिलेगी। व्यापारमंडल भरमौर प्रधान रंजीत शर्मा ने स्थानीय प्रशासन द्वारा उठाए गए इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि उपमंडलाधिकारी ने विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सराहनीय प्रयास किया है।
भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मंजू क्षत्रिय ने कहा कि मुख्यालय में सीवरेज समस्या का निपटारा मणिमहेश यात्रा से पूर्व करने के लिए स्थानीय विधायक डॉ जनकराज काफी गम्भीर हैं । उन्होंने परियोजना सलाहकार समिति की बैठक में अधिशासी अभियंता जलशक्ति को जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा कि विधायक मणिमहेश यात्रा की समयावधि को बढ़ाने के लिए समय रहते सभी तैयारियां करवा रहे हैं।