गांव-गांव जाकर समाज की समस्याओं और कुरीतियों के बारे में जानेंगे एबीवीपी कार्यकर्ता

रोजाना24, चम्बा 15 मई :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चम्बा द्वारा 16 मई से  लेकर 20 मई तक 60 गांवों सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता गांव गांव जाकर समाज की समस्याओं और कुरीतियों के बारे में जानेंगे।

गांव  के लोगों से मिलकर उनकी समस्या और ऐतिहासिक कार्यों व घटनाओं के बारे में वार्तालाप करेंगे ।

एबीवीपी इकाई अध्यक्ष भरमौर विवेक चाढ़क ने कहा कि सामाजिक अनुभूति से तात्पर्य दूसरों के बारे में सोचने के तरीके से है। इस अभिप्राय में यह  सामाजिक संबंधों को समझने के लिए यह कार्यक्रम शक्तिशाली उपकरण होगा । सामाजिक अनुभूति के माध्यम से हम दूसरों की भावनाओं विचारों इरादों और सामाजिक व्यवहार को समझेंगे ।उन्होंने कहा कि संगठन के कार्यकर्ता गांव जाकर इस अभियान के तहत लोगों की सामाजिक पृष्ठभूमि पर बातचीत कर सामाजिक ढांचे में धरातल स्तर पर हो रहे बदलाव की जानकारी हासिल करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *