रोजाना24,चम्बा 01 मई : हिप्र सरकार ने नई जनजातीय सलाहकार परिषद के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली इस समिति के उपाध्यक्ष राजस्व व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी होंगे।
इसके सदस्यों में लौहल स्पिति विस के विधायक रवि ठाकुर, भरमौर विस के विधायक डॉ जनक राज, हेम राज पुत्र धनिया राम गांव व डा. उल्लांसा, भरमौर, रवि शर्मा पुत्र लक्षमण दत्त, गांव व डा. भरमौर, सतीश शर्मा पु्त्र ध्यान चंद, गांव परमास, डा. किलाड़,पांगी, दौलत राम पुत्र बलसन गांव व डा. साच,पांगी। सोनम तर्गे पुत्र छेरिंग तर्गे गांव व डा. काजा, जिला लौहल स्पिति, छेवांग, गांव व डा. मुद पिन वैली लौहल स्पिति, एडवोकेट सुशील गांव व डा. पुंचोग, उदयपुर लौहल स्पिति, मोहन लाल, गांव गोंपा थंग, लौहल स्पिति। एडवोकेट अमर चंद, गांव रंग,रिकांगपियो, किन्नौर। डॉ सूर्या बोरिस, गांव व डा. ठंगी, जिला किन्नौर। बीर सिंह गांव व डा. टापरी, निचार, जिला किन्नौर। सुखदेव, गांव व डा. रमणी, निचार, जिला किन्नौर। केसर चंद नेगी गांव व डा. कानम, पूह, जिला किन्नौर। जय किशन नेगी, गांव व डा. दुनी,कल्पा जिला किन्नौर शामिल हैं ।
जनजातीय सलाहकार परिषद में विशेष आमंत्रित सदस्यों में ललिता देवी, गांव व डा. खवांगी, किन्नौर। आशा नेगी, गांव व डा. लीपा, जिला किन्नौर। वीर भगत, गांव व डा हंसा, जिला लौहल स्पिति। रोपचिक गांव व डा. काजा जिला लौहल स्पिति को शामिल किया गया है।
इस परिषद का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।