रोजाना24, चम्बा 28 अप्रैल : भरमौर उपमंडल मुख्यालय में दूषित पेयजल समस्या नई नहीं है गत वर्ष तो इसमें मांस के लोथड़े तक पाये गए थे। लेकिन अस्थाई समाधान के बाद फिर पेयजल में अशुद्धियां आना आरम्भ हो जाती हैं। कुछ दिन तो लोग यह सोचकर शिकायतनहीं करते कि शायद विभाग स्वयं इसे ठीक कर देगा लेकिन नलों से लगातार गंदला पानी आने पर शिकायत करने के सिवा कोई विकल्प नहीं रहता।
मुख्यालय में भरमाणी पेयजल स्रोत से गंदला पेयजल आपूर्ति करने के विरोध में व्यापार मंडल भरमौर ने आज जल शक्ति विभाग को एक शिकायत पत्र सौंपा । व्यापार मंडल भरमौर रंजीत शर्मा की अगुआई में प्रतिनिधि मंडल ने विभागीय अधीशासी अभियंता अरुण चौणा को यह शिकायत पत्र सौंपा। रंजीत शर्मा ने कहा कि मुख्यालय में लम्बे समय से मटमैला पेयजल नलों से आ रहा है जिससे लोगों की बीमार होने की सम्भावना बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि दूषित पेयजल आपुर्ति के अलावा बदहाल सीवरेज प्रणाली भी लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है। उन्होंने कहा कि मुख्यालय में जगह-जगह सीवरेज लाईन टूटी होने के कारण गंदगी सड़क, रास्तों व लोगों के खेतोे में फैल रही है। उन्होंने कहा कि विभाग मुख्यालय में सीवरेज लाईन बिछाने के लिए टैंडर भी हो चुके लेकिन कार्य आरम्भ नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जून माह से मणिमहेश यात्रियों की आवाजाही आरम्भ हो जाती है इस दरम्यान अगर विभाग ने सीवरेज लाईन का कार्य आरम्भ करवाया तो लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा। अतः हैलिपैड से लेकर सावनपुर तक सीवरेज का कार्य जून माह से पूर्व पूरा कर लिया जाए।
व्यापार मंडल भरमौर के सदस्यों ने कहा कि अगर विभाग ने तुरंत स्वच्छ पेयजल बहाली व सीवरेज समस्या का समाधान न किया तो सरकार को विरोध का सामना करना पड़ेगा।