Site icon रोजाना 24

पांगी भरमौर के हर बूथ पर लोगों को सुनाया जाएगा 'मन की बात' का 100वां संस्करण – भाजपा मंडलाध्यक्ष

रोजाना24, चम्बा 28 अप्रैल :  30 अप्रैल को प्रधान मंत्री मन की बात कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों को सम्बोधित करेंगे । प्रधान मंत्री के इस सम्बोधन को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए भाजपा हर सम्भव प्रयास कर रही है। पांगी भरमौर विस के विधायक डॉ जनक राज ने प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को हर जन तक पहुंचाने के लिए भाजपा मंडल भरमौर व पांगी को आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं।  

इस संदर्भ में आज भाजपा मंडल भरमौर की सामान्य बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडलाध्यक्ष रवि जुलकाण ने की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री के सम्बोधन को हर नागरिक से जोड़ा जाएगा जिसके लिए मतदाता बूथ स्तर पर लाईव वीडियो टेलीकास्ट की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे अपने नजदीकी मतदाता केंद्र पर जाकर प्रधान मंत्री की बात आवश्य सुनें

 बैठक के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के विकास कार्यों में हो रहे भाई भतीजावाद व भ्रष्टाचार के मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए इस पर नियंत्रण पाने की बात रखी। जिस पर भाजपा मंडलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ विभिन्न विभागों व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि इस विस क्षेत्र में विकास कार्यों में अगर भ्रष्टाचार व अनियमिताएं सामने आयीं तो भाजपा इसका विरोध सख्ती से करेगी । इस अवसर पर भाजपा मपिला मोर्चा अध्यक्ष मनीषा ठाकुर, जोन प्रभारी गगन पटियाल, पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री शिव कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version