मणिमहेश यात्रा शुरू होने पूर्व प्रशासन को दर्जनों कार्यों को पूरा करने की आवश्यकता – व्यापार मंडल भरमौर

रोजाना24, भरमौर 21अप्रैल 2023 : चौरासी व्यापार मंडल भरमौर की बैठक का आयोजन शुक्रवार को चौरासी होटल भरमौर में किया गया जिसकी अध्यक्षता व्यापार मंडल भरमौर के प्रधान रंजीत शर्मा द्वारा की गई । बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए । जिसमें प्रमुख मणिमहेश यात्रा की समय अवधि बढाए जाने, भरमौर में टैक्सी स्टैंड की उचित व्यवस्था,मेन बाजार भरमौर में ट्रैफिक लाइट व सी,सी,टी वी कैमरे की व्यवस्था, भरमौर में कूडा डंपिंग प्लांट की व्यवस्था व  नई सीवरेज लाईन का कार्य तुरंत आरम्भ करना, दंदवा से लेकर पट्टी व चौरासी हैलिपैड तक नालियों की मुरम्मत का  कार्य मई माहान्त अंत तक करवाना ताकि मणिमहेश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी परेशानियों का सामना न करना पड़े। मणिमहेश यात्रा के दौरान व भरमौर लोकल जातर मेले के दौरान चौरासी परिसर में लगाई जाने वाली दुकानों को मंदिरों से दूर लगाया जाए ताकि श्रद्धालुओं को ऐतिहासिक मंदिरों के दर्शन  करने में कोई परेशानी न हो।   इसके अलावा भरमौर में जल -शक्ति विभाग भरमौर द्वारा मटमैले पानी की सप्लाई को भी दुरुस्त किया जाए, कार पार्किंग में शौचालय की व्यवस्था व सही रखरखाव भरमौर प्रशासन की तरफ से किया जाए ,इसके अलावा भरमौर बाजार की मीट शाप को अलग से बनाया जाए व चौरासी परिसर, हैलीपैड मार्ग मेन बाजार में सोलर लाईट की उचित व्यवस्था की जाए  जैसे महत्वपूर्ण निर्णय बैठक में सर्वसम्मति से आगामी कार्यवाही के लिए स्थानीय प्रशासन को प्रेषित किए गए।

 प्रधान रंजीत शर्मा ने बताया कि जो प्रस्ताव पारित किए गए उनकी प्रतिलिपि प्रदेश के मुख्यमंत्री, भरमौर के विधायक, उपायुक्त चंबा,व भरमौर प्रशासन को प्रेषित की जाऐगी ताकि जल्द से जल्द समस्याओं का निपटारा हो सके। उन्होंने कहा कि व्यापार मंडल द्वारा भंडारे  के आयोजन को लेकर कोर कमेटी व कार्यकारिणी की अलग बैठक बुलाकर तिथि का चयन किया जाएगा व  उसके कार्यान्वयन के लिए अलग-अलग कमेटियों का गठन भी कर लिया जायेगा,

बैठक में व्यापार मंडल की कोर कमेटी सदस्य टेक चंद ठाकुर ,जैसी राम ठाकुर,देश राज शर्मा, सह-सचिव महिंद्र पटियाल, कोषाध्यक्ष जैकी शर्मा, व्यापार मंडल भरमौर के पदाधिकारी आजाद जरियाल,कालू शर्मा,संजय कुमार, मदन, रजिन्वदर शर्मा, अशोक कुमार सहित व्यापार मंडल के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *