रोजाना24, चम्बा 12 अप्रैल : लाहल गांव की प्यास कुछ लोगों के लिए आय स्रोत बनकर रह गई है। 70 मैगावाट क्षमता की बुढ्ढल जलविद्युत परियोजना के निर्माण कार्य के दौरान लाहल गांव के प्राकृतिक जल स्रोत सूखने के बाद करीब डेढ हजार की आबादी वाले इस गांव के लोग डेढ दशक से पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। यहां के प्राकृतिक स्रोत केवल लोगों की प्यास ही नहीं बुझाते बल्कि क्षेत्र में सब्जी उगाने में अग्रणी इस गांव की जमीन अब मौसमी वर्षा पर निर्भर हो गई है।
ऐसा भी नहीं है कि सरकार ने इस गांव में पेयजल बहाली के लिए कुछ न किया हो इस गांव के लिए करोंड़ों रुपयों की लागत से पांच-पांच पेयजल योजनाएं बनाई गईं जिसमें एक टैंकर के माध्यम से भी पेयजल मुहैया करवाने की व्यवस्था की गई लेकिन किन समस्या आज भी ज्यों की त्यों बनी हुई है। टैंकर के माध्यम से भी सड़क के किनारे बसे कुछ लोगों को ही पानी की सुविधा मिलती रही जबकि सड़क के ऊपरी भाग में स्थित गांव की बड़ी आबादी को इससे कोई लाभ नहीं मिला बल्कि टैंकर के माध्यम से पेयजल उपल्ब्ध करवाना कुछ लोगों के लिए धन कमाने का साधन बन गया। सब लोगों को पानी न पहुंचने के बावजूद ठेकेदार टैंकर के माध्यम से पेयजल मुहैया करवाने के लिए जलविद्युत परियोजना कम्पनी ग्रीनको प्रबंधन पर विभिन्न तरीकों से दबाव बना रहे हैं।
लाहल गांव की पेयजल समस्या के स्थाई समाधान के लिए स्थानीय विधायक डॉ जनक राज ने आज लाहल गांव में लोगों के साथ बैठक की । बैठक में जल शक्ति विभाग व ग्रीनको कम्पनी के अधिकारियों ने भी विधायक व लोगों के समक्ष अपना पक्ष रखा। लोगों ने विधायक के समक्ष मांग रखते हुए कहा कि उनकी पेयजल समस्या का स्थाई समाधान किया जाए टैंकर के माध्यम से पानी उपलब्ध करवाना समाधान नहीं । लोगों ने कहा कि टैंकर के माध्यम से चंद लोगों को पानी मिलता है वो भी पीने योग्य नहीं होता इसलिए टैंकर को बंद करके उस पर किए जा रहे खर्च से लाहल के लिए उठाऊ पेयजल योजना तैयार की जाए । उन्होंने मांग की कि इस पेयजल योजना का कार्य ग्रीनको कम्पनी से ही करवाया जाए ताकि कार्य जल्द पूरा हो सके।
इस अवसर गांव के समाजसेवी पुरषोतम कुमार ने कहा कि लाहल गांव के लोगों ने टैंकर से पानी उपल्ब्ध करवाने की व्यवस्था बंद करने के लिए भरमौर प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा था लेकिन प्रशासन ने उनकी मांग को अनसुना कर दिया ।
इस अवसर पर विधायक डॉ जनक राज ने वहां उपस्थित जल शक्ति विभाग व ग्रीनको कम्पनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस समस्या का समाधान ज्वाईंट वैंचर से करें । उन्होंने जलशक्ति विभाग को निर्देश दिए कि वे इस योजना का प्रारूप व अनुमानित लागत तैयार करके ग्रीनको कम्पनी को सौंपे जिसके बाद ग्रीनको कम्पनी लाहल से रिसे पानी को पम्पहाऊस के माध्यम से गांव के ऊपर एक टैंक तक पहुंचाएगी जिसे जलशक्ति विभाग के माध्यम से आगे उपभोक्ताओं के नलों तक पहुंचाया जाएगा। डॉ जनक राज ने कहा कि इस योजना को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा।
बैठक में ग्राम पंचायत खणी के प्रधान श्याम सिंह, जिला परिषद सदस्य अनिल कुमार, पंचायत समिति सदस्या सहित दर्जनों लोगों ने भाग लिया । इस अवसर पर गांव के लोगों ने यहां स्वीकृत हुए माध्यमिक स्कूल भवन का कार्य भी शीघ्र आरम्भ करवाने की मांग की।