रोजाना24, चम्बा 11 अक्तूबर : मनरेगा केअंतर्गत होने वाले विकास कार्यों को निष्पादित करने वाले कामगारों की हाजिरी अब ऑफलाइन मस्ट्ररॉल के स्थान पर नैशनल मोबाइल मॉनिटरिंग मोबाइल एप्प पर लगाना आवश्यक बनाया गया है।
चूंकि प्रदेश में कई स्थानों पर मोबाइल नैटवर्क न होने, बड़े क्षेत्रफल वाली पंचायतों में एक समय में दो या उससे अधिक स्थानों पर मनरेगा के अंतर्गत जारी कार्यों पर एक ही समय में ऑनलाइन हाजिरी लगाने में दिक्कतें पेश आ रही थीं। लेकिन सरकार ने किसी भी परिस्थिति में ऑनलाईन हाजिरी लगाने का निर्णय लिया है । इसके लिए अब पंचायत पदाधिकारी व कर्मचारियों को नैशनल मोबाइल मॉनिटरिंग मोबाइल एप्प पर हाजिरी लगाने की समस्या के समाधान के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।
कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी भरमौर गोपाल ठाकुर ने इस विकास खंड की पंचायतों का दो चरणों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने का फैसला लिया है । पहले चरण में 12 अप्रैल को ग्रौंडा, बजोल, न्याग्रां, दियोल, होली, कुलेठ, कुठेड़, सांह, लामू, चन्हौता, गरोला, कुआरसी, सियूंर, उलांसा पंचायतों के पंचायत प्रधान, उप प्रधान, वार्ड सदस्यों, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व ग्राम रोजगार सेवकों का प्रशिक्षण अम्बेडकर भवन कुठेड़ में होगा। जबकि 13 अप्रैल को गेराम पंचायत कुगती, चोबिया, घरेड़, पूलन, बड़ग्रां, तुंदाह, औरा, सहल्ली, रणूहकोठी, जगत, दुर्गेठी, खणी, गरीमा, भरमौर, सचूईं, प्रंघाला, हड़सर पंचायतों के पंचायत प्रधान, उपप्रधान, वार्ड सदस्यों, पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक व ग्रामीण रोजगार सेवकों का प्रशिक्षण शिविर लघुसचिवालय भरमौर में होगा।
इस प्रशिक्षण शिविर के उपरांत मनरेगा के तहत जारी विकास कार्यों पर कामगारों की हाजिरी ऑनलइन प्रक्रिया द्वारा लगाए जाने की व्यवस्था शुरू होगी।