Site icon रोजाना 24

जिला में 1,50, 681 राशन कार्ड धारकों में 5,99,948 जनसंख्या हो रही लाभान्वित – एडीसी

रोजाना24 ऊना, 23 मार्च : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला के 1,50, 681 राशन कार्ड धारकों को लाभान्वित किया जा रहा है। यह जानकारी एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने त्रैमासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। 

उन्होंने बताया कि जिला ऊना में कुल 1,50,681 राशन कार्ड धारक व 5,99,948 जनसंख्या है जिसमें एपीएल श्रेणी के 89353, बीपीएल के 19,618, अंत्योदय अन्न योजना के 10,427 तथा प्राथमिक गृहस्थियां के 31,283 उपभोक्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिला में आधार सीडिंग का कार्य 99.38 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है जबकि मोबाइल सीडिंग का कार्य 81.10 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।एडीसी ने बताया कि जिला में 305 उचित मूल्य की दुकानें कार्यरत है। 

उन्होंने बताया कि माह सितंबर, 2022 से फरवरी, 2023 तक कुल 102666 क्विंटल आटा, 64,768 क्विंटल चावल, 16,478 क्विंटल दाल, 2150 क्विंटल नमक, 15,718 क्विंटल चीनी व 13,99,232 लीटर खाद्य तेल वितरित किया गया है।

 इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में कुल 11 हजार 81 गैस कनेक्शन तथा गृहिणी सुविधा योजना के तहत 23,318 गैस कंनेक्शन का वितरण तथा 31,240 फ्री रीफल किए गए हैं।उन्होंने बताया कि सितंबर 2022 से फरवरी, 2023 तक खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 1027 निरीक्षण किये गये और इस अवधि के दौरान विभिन्न अनियमितताओं के पाए जाने पर 77000 रूपये का जुर्माना किया गया। इसके अलावा 21 दुकानदारों व व्यापारियों को पॉलीथीन का उपयोग करने पर 11हजार 500रूपये का जुर्माना किया गया। 

उन्होंने बताया कि विशेष निरीक्षण अभियान के तहत निरीक्षण किए गए जिसमें 04 गैस सिलैण्डर जब्त किए गए जिन पर विभागीय नियमानुसार कार्यवाही करते हुए 6000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। इसके अतिरिक्त 23 उचित मूल्य की दुकान धारकों को विभिन्न अनियमिताओं के कारण 56500 रुपये का जुर्माना किया गया। 

उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को गुणवता पूर्ण वस्तुएं मिले। इसके लिए माह सितंबर, 2022 से फरवरी, 2023 तक कुल 99 नमूनें लिये गए जिनमें से 69 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हो गई है प्राप्त रिपोर्ट में 69 नमूने ठीक पाए गए हैं  शेष की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है।इस अवसर पर जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना राजीव शर्मा, एससीआई जलग्रां प्रबंधक राजेंद्र सिंह, सहायक पंजकीय सहकारी सभाएं राकेश कुमार, सेल सुपरवाइजर सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version