Site icon रोजाना 24

वन विभाग ने जब्त किए 15 शहतीर

रोजाना24, चम्बा 12 फरवरी : वन मंडल भरमौर के अंतर्गत वन विभाग की टीम ने धुड़ैणका नामक गांव से 15 नग शहतीर जब्त किए हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण विभाग ने इसमें क्या कार्रवाई की है, यह सामने नहीं आया है हालांकि वन मंडल अधिकारी नरेंद्र ठाकुर ने लकड़ी जब्त किए जाने की पुष्टि की है। 

प्राप्त जानकारी अनुसार शुक्रवार रात करीब साढे सात बजे एक पिकअप वाहन में चलेड की ओर से थला नामक स्थान की ओर निकली तो लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। विभागीय टीम ने पड़ताल कर पाया कि यह लकड़ी ग्राम पंचायत घरेड़ के धुड़ैणका नामक गांव में एक खेत में रखी गई थी । जिसे आज विभाग द्वारा अपने कब्जे में ले लिया है। 

उधर धुड़ैणका गांव के रांझा राम ने कहा कि यह लकड़ी उनकी है व उनके पास इसका परमिट भी है।परमिट होने के बावजूद उन्होंने लकड़ी को क्यों जब्त होने दिया इसका जबाव उन्होंने ने नहीं दिया। बहरहाल कल सोमवार को वन मंडल अधिकारी इस मामले में आगामी कार्रवाई कर सकते हैं। वन मंडल अधिकारी ने कहा कि वनों के अवैध कटान व वन्य प्राणियों के शिकार के मामलों को वे कड़ाई से निपटेंगे।

Exit mobile version