Site icon रोजाना 24

विधायक ने बताया कि कितने दिनों में तैयार होगा लूणा पुल

रोजाना24,चम्बा 05 फरवरी : भरमौर उपमंडल को शेष विश्व से जोड़ने वाले एक मात्र राष्ट्रीय उच्चमार्ग 154ए पर लूणा नामक स्थान पर बने पुल पर चट्टाने दरकने से यह टूट गया। पुल टूटने के कारण समूचे जनजातीय क्षेत्र का यातायात सम्पर्क टूट गया है। 

इस जनजातीय क्षेत्र में दो दिन में दो पुलों के टूटने से लोगों पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। क्षेत्र में किसी को स्वास्थ्य की आपात स्थिति के दौरान घायल अथवा मरीज को क्षेत्रीय अस्पताल चम्बा तक पहुंचाना भी मुश्किल होगा। इस मुस्किल परिस्थिति को देखते हुए क्षेत्र के विधायक डॉ जनक राज शिमला से तत्काल भरमौर की ओर रवाना हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि लूणा व चोली पुल का निर्माण कार्य एक साथ युद्ध स्तर पर करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएच प्राधिकरण 154ए अधिकारियों व प्रशासन को इस बारे में त्वरित कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं व कार्य की प्रगति पर वे स्वयं नजर रखे हुए हैं। 

 उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के समक्ष पूरे मामले को रखा गया है। उन्होंने कहा कि एनएच प्राधिकरण को जल्द पुल तैयार करने को कहा गया है । शीतकालीन अवकाश वाले स्कूलों व शीतकालीन प्रवास के लिए निचले गर्म भागों की ओर गए कबायली छात्रों-लोगों के लौटने के समय से पूर्व पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाधित स्थल को पैदल पार करते समय आपदा प्रबंधन,एनएच प्राधिकरण व पुलिस यात्रियों की सुरक्षा व सहायता के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आपात स्थिति के दौरान हर गांव तक तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

एनएच प्राधिकरण अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने कहा कि प्राधिकरण द्वारा उक्त पुल के स्थान पर नया पुल प्रस्तावित था। नया पुल 1.5 करोड़ की लागत से तैयार होगा।उन्होंने कहा कि आगामी दस दिनों में वाहन योग्य पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा । जबकि आवश्यक परिस्थिति में पैदल यात्रा के लिए कल सोमवार तक मार्ग बना लिया जाएगा। 

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंदर चौहान ने कहा कि उपमंडल को जोड़ने वाले लूणा पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद उपजने वाली समस्याओं से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। क्षेत्र में बहरहाल खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना पुलिस व प्रशासन के सहायता केंद्र पर दी जा सकती है। 

Exit mobile version