रोजाना24, चम्बा 03 फरवरी : आज सायं करीब 07 बजे चम्बा जिला के गरोला-होली सड़क मार्ग पर स्थित चोली बैली पुल उस समय टूट गया जब पुल पर से दो डम्पर गुजर रहे थे। दुर्घटना में डम्परों के भार से पुल दो भागों में टूट गया व नाले में गिर गया। जिससे एक डम्पर चालक की मृत्यु हो गई है जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। दुर्घटना के कारण होली घाटी की करीब सात ग्राम पंचायतों का सड़क सम्पर्क शेष विश्व से कट गया है।
अधिशासी अभियंता लोनिवि भरमौर मंडल संजीव महाजन ने कहा कि पुल के निर्माण में कोई खामी नहीं थी बल्कि पुल की भार वहन क्षमता से अधिक भारी वाहनों के गुजरने से पुल टूटा है। उन्होंने कहा कि पुल की भार वहन क्षमता 9 टन थी। उन्होंने कहा कि इस घटना के संदर्भ में कार्रवाई की जाएगी।
विभागीय अधिशासी अभियंता ने दुर्घटना के उपरांत भले ही इसके कारण का खुलासा किया हो लेकिन कई वर्षों से यह पुल होली घाटी में निर्माणाधीन विद्युत परियोजनाओं की भारी भरकम मशीनरी व निर्माण सामग्री के भार को सहन करता आया है। इस दौरान लोनिवि ने कभी कोई संज्ञान नहीं लिया। विभाग ने अगर समय रहते इस बारे में कोई कार्रवाई की होती तो इस दुर्घटना से बचते हुए जान व आर्थिक नुकसान से बचा जा सकता था।
गौरतलब है कि वर्षों से चम्बा-भरमौर-होली सड़क मार्ग पर इसकी भार वहन क्षमता से अधिक भार वाहनों द्वारा ढोया जा रहा है जिस कारण कई बार सड़कों के डंगे धंस जाते हैं तो कई बार विद्युत परियोजनाओं की सामग्री ढोने वाले ट्राले सड़क मार्ग पर फंस जाते हैं जिससे यातायात अवरुद्ध होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन विडम्बना यह है कि सब कुछ प्रशासन की आंखों के सामने होने के बावजूद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती।
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर नरेंदर चौहान ने घटना के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि दुर्घटना स्थल पर राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं । उन्होंने कहा कि लेनिवि अगर इस संदर्भ में एफआईआऱ दर्ज करवाता है तो पुल तोड़ने के लिए जिम्मेदार लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।